राजस्थान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह डोटासरा के घर के बाहर नारेबाजी करते दिख रहे हैं।
सीकर। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस बार भी राजस्थान में 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। चुनाव में भारी मतदान के साथ ही कई जगह मारपीट और हंगामे की खबरें भी सामने आईं हैं। चुनाव बाद राजस्थान के तमाम नेता थकान मिटा रहे हैं और मतगणना के दिन की रणनीति भी तय कर रहे हैं। इस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के घर के बाहर मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहाे हैं।
डोटासरा के घर के बाहर नारेबाजी का वीडियो वायरल
वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का बताया जा रहा है। जिले में राजस्थान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रहते हैं। यह वीडियो भी डोटासरा के घर के आसपास का ही बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है डोटासरा के घर से कुछ दूरी पर कुछ युवक मोदी-मोदी और रीट परीक्षा के पेपर को लेकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
तेजी से वायरल हुआ 58 सेकेंड का वीडियो
सोशल मीडिया पर 58 सेकंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ देर के बाद गोविंद सिंह डोटासरा अपने घर से बाहर निकलते हैं और उसके बाद युवाओं की तरफ हाथ हिलाते हुए आगे चले जाते हैं । इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा या किसी भी कांग्रेसी नेता ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है।
पीएम मोदी के नारे लगाने वाले कौन थे
पीएम मोदी और रीट पेपर लीक को लेकर डोटासरा के घर के बाहर नारेबाजी करने वाले युवा कौन थे इसका कुछ पता नहीं चल रहा है। ये भाजपा के कार्यकर्ता थे या रीट पेपर लीक मामले से नाराज बेरोजगार युवक थे। कुछ देर नारेबाजी के बाद युवक वहां से चले गए।
डोटासरा के घर बाहर नारे लगाते युवा