राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत के बाद जश्न का माहौल देखने को मिला। इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने जमकर निशाना भी साधा।
राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद जश्न का माहौल देखने को मिला। हार के बाद उपचुनाव में मिली इस जीत ने कांग्रेस में उत्साह भरने का काम किया है। भाजपा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत तय मान रही थी और इसी कारण अपने प्रत्याशी को उन्होंने मंत्री बना दिया था और साथ ही कई विभाग भी सौंप दिए थे। हालांकि 8 दिन तक मंत्री के पद पर रहे और अब वह प्रत्याशी चुनाव हार गए। इस जीत के बाद राजस्थान कांग्रेस में खुशी की लहर है। बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है। रुपिंदर सिंह की जीत के बाद गंगानगर में होली मनाई गई।