जन्नत जैसी इस जगह पर बनाए अपना घर, सरकार देगी इसके लिए आपको पैसा

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार स्वदेश दर्शन योजना के तहत घर बनाने के लिए आर्थिक मदद देगी। इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बांसवाड़ा. राजस्थान का बांसवाड़ा जिला जिसे वैसे तो आदिवासी इलाका कहा जाता है लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के मामले में इस इलाके का कोई मुकाबला नहीं है। यहां नदी के बीच बने छोटे-छोटे टापू और उनकी हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब केंद्र सरकार मकान बनाने के लिए पैसा देगी। केंद्र सरकार के द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत पैसा मिलेगा।

देश में करीब 1 हजार होम स्टे बनाए जाएंगे

स्वदेश दर्शन योजना के तहत सरकार पर्यटन की संभावना वाले गांव में लोगों को आर्थिक रूप से सहायता करेगी। योजना के तहत 5 से 10 मकान के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस पूरी योजना का संचालन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा। पहले चरण में बांसवाड़ा के चाचाकोटा इलाके में स्थित इन टापू के अतिरिक्त पूरे देश में करीब 1 हजार होम स्टे बनाए जाएंगे।

Latest Videos

घर के रिनोवेशन के लिए मिलेंगे इतने लाख रुपए

योजना के तहत होटल जैसी सुविधा का मकान बनाने के लिए करीब 5 लाख और पुराने घर के रिनोवेशन के लिए 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं यदि कोई ग्राम पंचायत गांव में सामुदायिक सुविधाएं विकसित करना चाहती है तो उनको अलग से 5 लाख और मिलेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि आदिवासी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।

केंद्र सरकार ने शुरू की शानदार पहल 

बांसवाड़ा के कलेक्टर डोक्टर इंद्रजीत यादव का कहना है कि केंद्र सरकार ने बहुत अच्छी पहल करके योजना को शुरू किया है। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा जिले के लोगों को लेना चाहिए। माही बैकवॉटर एरिया में पर्यटन की अच्छी संभावनाएं हैं। यहां आस-पास के नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी घूमने के लिए आते हैं। जिला प्रशासन भी लोगों को इस योजना के लिए जागरूक करने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से स्थानीय स्तर पर कार्यशाला में पर्यटन के संभावित गांव के लोगों को बुलाकर योजना की जानकारी देगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi से मिली कपूर फैमिली, तैमूर की ये ख्वाहिश भी हुई पूरी
Bangladesh ने पहली बार कबूल की हिंदुओं पर हिंसा की बात, आंकड़ा भी दिया
LIVE: सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rahul Gandhi ने Rajnath Singh को क्यों दिया गुलाब और तिरंगा?
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |