सार

अलवर में 7वीं कक्षा के छात्र के साथ अपहरण और कुकर्म की दर्दनाक घटना। देर रात घर पहुंचा बच्चा, आरोपी फरार। पुलिस जांच में जुटी।

जयपुर. खबर राजस्थान के अलवर जिले से है और बेहद हैरान करने वाली है। कक्षा 7 में पढ़ने वाले 12 साल के एक बालक का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक रूप से कुकर्म किया गया है। बुरी हालत में वह देर शाम घर पहुंचा। तब तक उसके परिवार वाले उसे तलाश रहे थे । बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं , बच्चों की हालत ऐसी भी नहीं है। कि पुलिस बयान दर्ज कर सके।

बाजार से घर लौट रहा था मासूम…तभी मिल गए वो लोग

प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में रहने वाला बालक थाना क्षेत्र में ही सरकारी स्कूल में पढ़ता है। कल शाम को वह बाजार से होता हुआ घर लौट रहा था। इसी दौरान सुनसान इलाके में दो युवकों ने उसे रोक लिया और बातचीत करने लगे । उसके बाद जबरन अपने साथ ले गए और नजदीक ही एक खंडहर में ले जाकर उसका मुंह दबा दिया । उसके बाद बारी-बारी से उसके साथ कुकर्म किया । फिर उसे धमकाया कि अगर इस बारे में किसी को जानकारी दी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी । वह जैसे तैसे घर पहुंचा। इस बीच परिवार के लोग उसे तलाश करते हुए स्कूल से लेकर उसके दोस्तों तक पहुंच चुके थे ।

गहरे सदमें है पूरा परिवार…

बेटा जब बुरी हालत में घर पहुंचा तो परिवार को गहरा सदमा लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, बाद में पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है ‌ दोनों आरोपी युवक फिलहाल पहचाना नहीं जा सके हैं।