राजस्थान का MBA पास चोर: 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चुरा चुका, लगाता था गजब आइडिया

Published : Jul 22, 2025, 12:15 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 01:17 PM IST
Rajasthan News

सार

Rajasthan Shocking News : चेन्नई पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो MBA पास है और फौजी का बेटा है। आरोपी  तमिलनाडु, कर्नाटक और कई राज्यों में लग्जरी कारों की चोरी करके नेपाल और राजस्थान में सेल करता था।

Rajasthan News : तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई से एक ऐसे हाई-प्रोफाइल कार चोर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो दशकों से देश के अलग-अलग राज्यों से लग्जरी कारें चुराकर करोड़ों की कमाई कर रहा था। आरोपी की पहचान सतेंद्र सिंह शेखावत के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है और MBA पास है।

चेन्नई में चोरी करते पकड़ा गया

सतेंद्र की गिरफ्तारी तब हुई, जब चेन्नई के अन्ना नगर क्षेत्र से एक महंगी कार चोरी हो गई। स्थानीय निवासी एथिराज रथिनम ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन सुबह वह गायब मिली। CCTV फुटेज में एक व्यक्ति को हाईटेक टूल्स से कार का लॉक खोलते हुए देखा गया।

तमिलनाडु कर्नाटक से चोरी करता और नेपाल में सेल

शिकायत मिलते ही तिरुमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के ज़रिए पुलिस को पता चला कि आरोपी पुडुचेरी में छिपा है। दबिश देकर पुलिस ने सतेंद्र को वहीं से गिरफ्तार किया और चेन्नई लेकर आई। जांच में खुलासा हुआ कि सतेंद्र पिछले 20 साल से कार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वह तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी जैसे राज्यों से महंगी कारें चुराता था और फिर उन्हें राजस्थान और नेपाल में बेच देता था।

फौजी का बेटा होकर भी बन गया चोर

चौंकाने वाली बात यह है कि सतेंद्र के पिता एक रिटायर्ड फौजी हैं और उसका एजुकेशन बैकग्राउंड भी शानदार है। फिर भी उसने अपराध का रास्ता चुना और अब तक 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चुरा चुका है। पुलिस के अनुसार सतेंद्र खुद कार ड्राइव करके राजस्थान ले जाता था, ताकि ट्रैकिंग से बच सके। वह हर वारदात में अलग-अलग राज्य के फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था।

अदालत में पेश होने के बाद पहुंचा जेल

सतेंद्र की गिरफ्तारी के बाद अब तक 10 से ज्यादा पीड़ित तिरुमंगलम थाने पहुंच चुके हैं, जिन्हें अपनी चोरी हुई कारें वापस मिलने की उम्मीद है। फिलहाल चेन्नई पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अब मामले की जांच की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची
अलवर में शादी से पहले लड़की ने किया सुसाइड, मंगतेर की उस घटिया हरकत से दुखी थी