शर्मनाक:जिस सुरंग में चेतना का 10 दिन से कर रहे थे रेस्क्यू, वह उसमें थी ही नहीं

किरतपुरा में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय चेतना को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन 10वें दिन भी जारी। टनल की दिशा भटकने से देरी, परिजनों की आस टूट रही।

कोटपूतली (राजस्थान). कोटपूतली के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय बालिका चेतना को बाहर निकालने के लिए प्रशासन और बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 10वें दिन भी जारी है। चेतना करीब 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है, और उसे बचाने के लिए बचाव टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि अब बोरवेल की सही लोकेशन का पता चल गया है, जिससे उम्मीद है कि चेतना को जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकिन शर्मनाक बात यह है कि रेस्क्यू टीम जिस सुंरग में बच्ची को तलाश रहे थे वह वहां थी ही नहीं।

बोरवेल की टनल की दिशा से भटकी टीम

रेस्क्यू अभियान में सबसे बड़ी चुनौती सुरंग की खुदाई की दिशा रही। विशेषज्ञों की सलाह के बाद सुरंग की खुदाई शुरू की गई थी, लेकिन कई दिनों की मेहनत के बावजूद टनल की दिशा सही नहीं रही। इसका कारण पुराने बोरवेल की गहराई और उसकी जटिल स्थिति को बताया जा रहा है। अब सुरंग की चौड़ाई बढ़ाकर नई दिशा में खुदाई की जा रही है।

Latest Videos

चेतना के परिवार का धैर्य टूट रहा

चेतना के परिजनों और गांव वालों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। परिवार लगातार प्रशासन से यही पूछ रहा है कि आखिर कब उनकी बच्ची को बाहर निकाला जाएगा। रेस्क्यू टीम का कहना है कि सुरंग की खुदाई में दिशा भ्रम और तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हो रही है, लेकिन टीम का हर सदस्य पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है।

सुरंग के चारों ओर खुदाई

अब टनल की सीधी खुदाई के साथ-साथ दायीं और बांयी ओर भी सुरंग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जीपीआर तकनीक की मदद से चेतना की सही लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। विशेषज्ञ अब सुरंग के व्यास को बढ़ाकर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

अस्पताल में तैनात पुलिस और एंबुलेंस तैयार

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में पुलिस और एंबुलेंस की पूरी व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन का हर अधिकारी और कर्मचारी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। "हम सबकी उम्मीद अभी कायम है," ।

यह भी पढ़ें-MP में 24 घंटे में बच्चे को बोरवेल से निकाला,राजस्थान में 7 दिन से फंसी है बच्ची

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य