राजस्थान के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! जानिए क्या है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला

Published : Apr 14, 2025, 05:53 PM IST
CM Bhajanlal Sharma

सार

Good News for Rajasthan government teachers : राजस्थान के 30 हजार शिक्षकों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद जगी है। शिक्षा मंत्री ने कोर्ट से मंजूरी मिलते ही पदोन्नति देने का संकेत दिया है।

जयपुर, राजस्थान के तीस हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य सरकार जल्द ही इन्हें प्रमोशन का तोहफा दे सकती है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस बारे में बड़ा संकेत देते हुए कहा कि जैसे ही कोर्ट से मंजूरी मिलती है, इन शिक्षकों को द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति दी जाएगी।

जल्द मिल सकता है प्रमोशन, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

डीडवाना जिले के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में दिलावर ने बताया कि प्रमोशन से जुड़ा मामला अभी अदालत में विचाराधीन है, लेकिन सरकार की ओर से कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि इसका निस्तारण जल्द किया जाए। यदि सब कुछ सही रहा तो राज्य के करीब 25,000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जल्द नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

जानिए राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा…

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्कूलों में केवल शैक्षणिक गतिविधियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिक्षक समय का दुरुपयोग करता है या गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विशेष तौर पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूल शिक्षा का केंद्र है, ना कि धार्मिक आयोजनों का।

शिक्षा मंत्री का इतिहास को लेकर भी दिया बड़ा बयान

इतिहास को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों से बच्चों को गलत इतिहास पढ़ाया गया है, लेकिन अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। सरकार इतिहास का पुनर्लेखन कर रही है और नई किताबों में देश के महापुरुषों और क्रांतिकारियों की सच्ची कहानियां शामिल की जाएंगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची