चित्तौड़गढ़ में गैंगवार से थर्राया इलाका, होटल में चलीं 50 गोलियां, युवक की मौत

Published : Jun 02, 2025, 02:57 PM IST
chittorgarh gangwar bajri dispute ajayraj singh murder shootout rajput protest

सार

Chittorgarh gang war: चित्तौड़गढ़ के एक होटल में बजरी माफिया की गैंगवार में युवक की मौत, दो गाड़ियां जलाई गईं। राजपूत समाज ने धरना दिया, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

illegal mining violence: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार रात वो सब हुआ, जो आमतौर पर गैंगवार की कहानियों में देखा या सुना जाता है। सेमलपुरा हाईवे स्थित एक होटल अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा और कुछ ही मिनटों में सारा इलाका दहशत में डूब गया। मामला बजरी माफिया के पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो कारों को जला दिया गया।

होटल में खाना खा रहे थे अजयराज, गोलियों की बौछार में लहूलुहान हुए

मिनाणा गांव के निवासी अजयराज सिंह अपने साथियों संग सेमलपुरा हाईवे स्थित विकास होटल पर भोजन कर रहे थे। तभी सात गाड़ियों में सवार होकर आए हथियारबंद हमलावरों ने होटल को घेर लिया और करीब 50 राउंड गोलियां चलाईं। एक गोली अजयराज सिंह के फेफड़ों में जा लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गाड़ियों को भी नहीं बख्शा, आगजनी कर फरार हो गए हमलावर

हमलावरों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। उन्होंने होटल के बाहर खड़ी दो कारों को आग के हवाले कर दिया और भाग निकले। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोग दहशत में अपने घरों में छिप गए।

बजरी रॉयल्टी को लेकर चल रही थी खींचतान, 10 से ज्यादा हमलावरों की पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह झड़प अवैध बजरी की रॉयल्टी और इलाके में वर्चस्व को लेकर थी। दर्ज रिपोर्ट में 10 से अधिक हमलावरों के नाम सामने आए हैं। इनमें से कुछ का संबंध करणी सेना से भी जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

राजपूत समाज का धरना, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

सोमवार सुबह मृतक के परिजनों और राजपूत समाज के लोगों ने सांवलियाजी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पहले भी हो चुका है ऐसा हमला, पुलिस पर बढ़ा दबाव

बजरी विवाद को लेकर इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ में ऐसी हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। करीब डेढ़ साल पहले भी इसी तरह की गैंगवार में एक युवक की जान गई थी। अब प्रशासन पर दबाव है कि वह ऐसे माफियाओं पर शिकंजा कसे और शांति बहाल करे।

यह भी पढ़ें:  भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हत्या, गांव में मचा हड़कंप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी