चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). खबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर से है। शहर के एक कांग्रेस के नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पहले दिखाया गया है कि नेताजी ने एक सभा में मंच से भगवान राम की आइडेंटिटी को नकार दिया । उनका कहना था भगवान राम कोई भगवान नहीं थे, वह एक आदिवासी मानव थे और मर्यादा पुरुषोत्तम तो कतई नहीं थे।
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने डाला तो उसके बाद नेता जी का खुद का पर्सनल वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने वही देहराया कि राम बिल्कुल भी मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं थे। उन्होंने इस बारे मे रामायण दो नाम की एक किताब का हवाला दिया है। उनका कहना है कि मैं मेरी बात से बिल्कुल नहीं मुकर रहा। राम भगवान नहीं थी वह सिर्फ एक आदिवासी थे।
अब आपको बताते हैं कौन हैं यह नेता जी
दरअसल नेताजी का नाम चतराराम देशबंधु है और वे घुमंतू बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। राजस्थान में बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और उनमें अधिकतर वे लोग होते हैं जिनको विधायक या अन्य कोई बड़ा पद नहीं मिला हो लेकिन पार्टी उनको ओब्लाइज करना चाहती हो , क्योंकि वह पार्टी से काफी समय से जुड़े हुए हैं । इसी तरह चतराराम देशबंधु भी काफी समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्हें पार्टी टिकट नहीं दे सकी तो पार्टी ने उन्हें घुमंतू बोर्ड का उपाअध्यक्ष बना दिया।
पीके मूवी का दिया उदाहरण
पिछले दिनों चित्तौड़ के कपासन में एक सभा के दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से भगवान श्रीराम पर यह बयान दिए थे। उनका कहना था कि दक्षिण भारत में एक लेखक की पुस्तक में इन तमाम चीजों का दावा किया गया है । इस पुस्तक का नाम रामायण 2 है । देशबंधु ने कहा पीके फिल्म में दिखाया गया है रॉन्ग नंबर डायल हो रही है , वह बिल्कुल सही है यहां भी कई सारे रॉन्ग नंबर डायल हो रहे हैं । चतराराम जिनके नाम के आगे राम लगा हुआ है उनके इस तरह के भड़काऊ बयानों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन और धरने की तैयारी शुरू कर दी है ।
चतराराम का कहना है कि ना तो भगवान खुद होते हैं ना भगवान को किसी ने देखा है । इंसान के अंदर ही सब कुछ है, सोचने समझने की शक्ति से ही सब कुछ होता है।
इसे भी पढ़े- 'रामचरितमानस में सब बकवास, इस पर लगे बैन' सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान आया सामने
रामचरित मानस पर विवादित बयान मामले में बोले सुशील मोदी, कहा- मंडल और कमंडल दोनों BJP के साथ
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।