मां की आंखों के सामने ही मासूम दुनिया से हो गया अलविदाः बचाने की मां और नानी की कोशिश हो गई नाकाम, दर्दनाक था सीन

Published : Apr 21, 2023, 02:06 PM IST
burnt alive

सार

राजस्थान में इस समय फसल कटाई का काम चल रहा है। पर इसके चलते आए दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है। ताजा सनसनीखेज मामला सीकर शहर से सामने आया है। जहां खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा मासूम मां की आंखों के सामने जिंदा ही जल गया।

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर शहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 2 साल का मासूम अपनी मां की आंखों के सामने जिंदा ही जल गया। पीड़िता ने अपने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। दरअसल मासूम अपनी मां के साथ नानी के घर आया था। मासूम की मां अपने पीहर फसल की कटाई करवाने के लिए आई हुई थी। हादसा शहर के मावंडा इलाके में रेवाली की ढाणी में हुआ।

फसल कटाने आई मां, साथ आया था मासूम भी

रेवाली की ढाणी के रहने वाले पोप सिंह ने अपनी बेटी रिंकी कवर को खेत में फसल की कटाई के लिए बुलाया था। ऐसे रिंकी उनकी मदद करने के लिए मायके आ गई थी साथ में ही 2 साल का बेटा विकास भी उनके साथ आ गया। फसल की कटाई करने के बाद 2 साल का मासूम विकास अपनी नानी बबीता और मां रिंकी के साथ खेत में ही बने मकान में सो रहा था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बचाने की कोशिश भी हुई बेकार

इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के साथ धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसमें विकास पूरी तरह से जल गया। हालांकि उसकी मां और नानी दोनों ही जल्दी से उठी और उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह दोनों भी बुरी तरह झुलस गए। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान मासूम का नाना पोप सिंह बाहर गया हुआ था। वहीं आस-पास में कोई मकान में नहीं था ऐसे में कोई मदद करने भी नहीं पहुंचा। आखिरकार आसपास के लोग वहां पहुंचे जहां से तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर मासूम विकास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और नानी का इलाज जारी है

पूरे मामले सबसे शॉकिंग बात तो यह है कि इस हादसे में आग बुझाने के लिए दमकल भी नहीं पहुंच पाई क्योंकि इलाका आबादी क्षेत्र से करीब 60 किलोमीटर दूर था।

इसे भी पढ़े- प्रेमी ने किया सुसाइड, इस शॉकिंग न्यूज को सुनकर प्रेमिका ने भी खुद को जिंदा जलाया...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी