दो के झगड़े में बेचारा तीसरा बेकार में पिट गया, नंगा करके इतना मारा कि अब शर्म से घर से ही नहीं निकल रहा

Published : Apr 21, 2023, 01:02 PM IST
Uttarakhand Uttarkashi Dalit man got beaten

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो वाहन ड्राइवरों के बीच विवाद हो गया। लेकिन इसकी सजा टेंपो में काम कर रहे नाबालिग को मिल गई। लोगों ने पीटते हुए न्यूड कर पूरे बाजार में घुमाया। वीडियो बना किया वायरल। दर्ज हुआ केस।

जोधपुर (jodhpur). सनसनीखेज मामला राजस्थान के जोधपुर शहर से सामने आया है। यहां किसी बात को लेकर ऑटो ड्राइवर और पिकअप ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि ऑटो ड्राइवर ने पिकअप ड्राइवर के चांटा जड़ दिया। घटना के बाद टेंपो ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन उसके साथ का एक नाबालिग गलती से वहीं रह गया। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने पहले तो उस नाबालिग के साथ मारपीट की और फिर सब्जी मंडी में उसका नंगा जुलूस भी निकाला। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो ड्राइवरों के बीच हुआ विवाद

दरअसल जोधपुर के महामंत्री रोड इलाके में भदवासिया मंडी में भवनेश नाम का युवक फ्रूट और सब्जियों से भरी पिकअप गाड़ी लेकर आया था। यही असलम नाम का युवक भी अपने टेंपो यानी ऑटो को लोड कर रहा था। लोडिंग होने के बाद दोनों के बीच साइड को लेकर विवाद हो गया। ऐसे में असलम ने भवनेश के चांटा जड़ दिया। असलम तो मौके से फरार हो गया। लेकिन उसके साथ एक नाबालिग जो सामान लोड करवा रहा था वह वहीं रह गया।

दो बीच तीसरे को मिली खौफनाक सजा

जब वहां मौजूद लोगों को पता चला कि यह असलम के साथ था तो वह उसके साथ मारपीट करने लग गए और फिर उसका नंगा करके जुलूस निकाला। इस पूरे प्रकरण में असलम ने भवनेश सहित सात लोगों के खिलाफ पहले मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटना में शामिल लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार भी किया लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पोक्सो एक्ट में यह मामला दर्ज करने वाली है। ऐसे में आरोपियों की सजा और भी ज्यादा बढ़ सकती।

डर और शर्मिंदगी के चलते घर में दुबका

वही इस पूरी घटना के बाद नाबालिग इतना ज्यादा डरा हुआ है कि उसका वीडियो वायरल होने के बाद शर्म के मारे वह घर से बाहर तक नहीं निकला है। कोई भी उससे बात कर ले जाता है तो बस वह सिसकारियां भरने लग जाता है। पुलिस का मानना है कि समय रहते इस पर नियंत्रण कर दिया गया। वरना एक बार फिर जोधपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसा माहौल हो सकता।

इसे भी पढ़े- अरे डॉक्टर साहब ये क्या कर दिया आपने....ऐसा शर्मनाक काम शायद ही किसी ने किया होगा, जानिए पूरा मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी