
जयपुर (jaipur). हाल ही में केंद्र सरकार ने राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन शुरू कर राजस्थान को बड़ी सौगात दे दी है। लेकिन इससे ट्रेन के शुरू होने के बाद राजस्थान के रेल पर भी असर पड़ना शुरू हो चुका है। इस ट्रेन के चलने से रेलवे को 14 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है जिसके चलते यात्रियों को डेली रूटीन में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
5 से लेकर 45 मिनट तक बदला ट्रेनों का समय
वंदे भारत के शुरू होने से राजस्थान में चलने वाली 14 ट्रेनों के समय में करीब 5 से 45 मिनट तक आने-जाने के समय में बदलाव हुआ है। जिसके चलते यात्रियों को आगे भी कनेक्टिंग ट्रेन में मिलने में दिक्कत हो रही है। जानकारों की माने तो वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों में बदलाव के बारे में कुछ भी नहीं सोचा जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों का बदला समय
रेलवे ने अजमेर-दिल्ली, अजमेर-आगरा फोर्ट, भुज- बरेली, इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन, बाड़मेर- दिल्ली, फुलेरा- जयपुर,अहमदाबाद - वैष्णो देवी कटरा,हिसार- जयपुर,खजुराहो - उदयपुर, नई दिल्ली - हिसार, ढहर का बालाजी - भिवानी,तिलक ब्रिज - सिरसा,उदयपुर - कोलकाता,भोपाल - जयपुर ट्रेन के समय में बदलाव किया है।
डेली अपडाउन वाले कर्मचारी व यात्रियों को हो रही परेशानी
इनमें चार ट्रेनें तो ऐसी है जो सुबह और शाम को ऑफिस ओपन और क्लोजिंग के दौरान चलती है। जिनमें सैकड़ों कर्मचारी यात्रा करते हैं। लेकिन ट्रेनों के समय में बदलाव होने से अब उन्हें दूसरे विकल्प ढूंढने पड़ रहे हैं। रेलवे की कई संघर्ष समितियों ने इस संदर्भ में लेटर भी लिखे हैं।
इसे भी पढ़े- राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन: पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, जानिए कहां-कहां होगा स्टॉपेज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।