राजस्थान में हो रहे सुसाइड में सत्ताधारी पार्टी के नेता मंत्रियों का नाम सामने आ रहा है। अभी यूडीएच मंत्री महेश जोशी का मामला शांत हुआ नहीं की एक नेता के नाम की शिकायत कर व्यक्ति ने किया सुसाइड। कांग्रेस नेता ने इस पर दी अपनी सफाई।
जयपुर (jaipur news). राजधानी जयपुर में एक के बाद एक हो रही आत्महत्याओं के बाद जहां उनके परिजन तो परेशान है ही। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान है सत्ताधारी पार्टी के विधायक क्योंकि जयपुर में हो रहे सुसाइड में उन्हीं का नाम सामने आ रहा है। कोई उन पर धमकी देने का आरोप लगाता है तो कोई प्रताड़ित करने का। जयपुर शहर में फिर एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।
महेश जोशी पर लगा सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
आपको पता होगा कि राजधानी जयपुर में करीब 5 दिन पहले ही जयपुर में चांदी की टकसाल इलाके में रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले रामप्रसाद ने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कुछ अन्य लोगों का नाम लेते हुए बताया था कि वह उसका मकान हड़पना चाहते हैं। रामप्रसाद का शव पिछले 5 दिन से डीप फ्रीज में पड़ा है। परिजन अब तक शव को लेने को तैयार नहीं हुए हैं।
फिर एक विधायक पर लगा आरोप
वहीं अब आगरा रोड पर अहिंसा नगर इलाके में सुसाइड किया है संजय पांडे नाम के शख्स ने। जो पेशे से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में अकाउंटेंट का काम देखता था। मरने से पहले उसने एक ऑडियो अपने परिचितों को भेजा था जिसमें उसने कहा था कि उसका मालिक उसे पैसे नहीं देता है। इसके अलावा उसने अपने ऑडियो में नेता रफीक खान पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले में विधायक रफीक खान का कहना है कि वह तो मरने वाले और ट्रांसपोर्ट के मालिक को जानते तक नहीं है इस केस से उनका कोई भी संबंध नहीं है।
पहले भी लग चुके है इस नेता पर आरोप
इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब रफीक खान पर इस तरह के आरोप लगे हों इसके पहले भी राजस्थान में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब रफीक खान पर अलग-अलग तरह के आरोप लगे हो। हालांकि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रफीक खान को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं चांदी की टकसाल में रामप्रसाद मीणा के सुसाइड के मामले में भी जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज होकर जांच जारी है। अब जांच पूरी होने पर ही सामने आएगा कि सरकार के मंत्री और विधायक के दोषी है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि कानोता क्षेत्र आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है, यहां रफीक खान कांग्रेसी विधायक हैं। रफीक खान का नाम सुसाइड में आने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामचरण बौहरा और सांसद किरोडी लाल मीणा ने नए आंदोलन की तैयारी कर ली है।
इसे भी पढ़े- 58 सेकंड के इस वीडियो ने राजस्थान सरकार के सबसे बड़े मंत्री महेश जोशी की नींद छीन लीं, दर्ज हुई FIR