CID क्राइम ब्रांच ने किया विदेशों से आयातित कोयले की चोरी का खुलासा: 6 जिलों में 13 जगह मारी रेड, अब तक 22 अरेस्ट

Published : Apr 20, 2023, 08:29 PM IST
आयातित कोयला

सार

राजस्थान में करोड़ों के कोयले की चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 6 जिलों में 13 जगह रेड डाल 1850 टन कोयला, 30 वाहन और मशीनें बरामद किए साथ ही अभी तक 22 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में यूएसए, रशिया और इंडोनेशिया से आयातित महंगे कोल में बड़े पैमाने पर मिलावट कर चोरी करने के गोरखधंधे का सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने 6 जिलों में एक साथ 13 स्थानों पर छापा मार आयातित और मिलावटी को मिलाकर कुल 1850 टन कोयला समेत 30 वाहन और मशीनें इत्यादि बरामद कर 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अलग-अलग 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

हजारों करोड़ों के कोयले की कर ली चोरी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि डिटेन किए गए इन आरोपियों द्वारा वर्ष भर में करीब 1000 करोड रुपए के आयातित कोयले की चोरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बुधवार को डीआईजी क्राइम डॉ राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में बाड़मेर, बीकानेर, जालौर, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर कमिश्नरेट और पाली जिले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से 13 स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई।

विदेशों से आने वाले कोयले में करते थे मिलावट

एडीजी एमएन ने बताया कि यूएसए, रशिया और इंडोनेशिया से भारत आने के बाद माफिया बड़े पैमाने पर कोयले में मिलावट कर रहे थे। बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक चली रेड में पुलिस ने अवैध रूप से भंडार किया हुआ उच्च क्वालिटी व मिलावटी कुल 1850 टन कोयला, 13 ट्रेलर,, 4 एलएनटी, 5-5 जेसीबी व ट्रैक्टर लोडर, 2 स्कॉर्पियो और 1 कैंपर गाड़ी के साथ 7 धर्म कांटे, 3 कटर मशीन, 2 डीजल मशीन सील व वायर पैकेट जब्त किये है। इस कार्रवाई के बाद 11 मुकदमे दर्ज कर 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

टिप मिलने के बाद सीआईडी सीबी ने की छापेमारी

डीआईजी क्राइम डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर मुख्यालय से टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक जिला पुलिस के सहयोग से अलग-अलग 13 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। डीआईजी डॉ प्रकाश ने बताया कि बाड़मेर जिले में 3 प्रकरण दर्ज कर 7 व्यक्ति, जालौर में 3 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्ति, पाली में 1 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्ति, जोधपुर ग्रामीण में 2 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्ति, जोधपुर कमिश्नरेट में 1 प्रकरण दर्ज और बीकानेर में एक प्रकरण दर्ज कर 3 व्यक्ति डिटेन किए गए। इस प्रकार कुल 11 एफ आई आर दर्ज करवाई जाकर 22 व्यक्तियों को डिटेन किया गया।

रेड करने में लगी सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम-

इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत, एसआई सुभाष सिंह तंवर व दयाराम चौधरी, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल रामेश्वर दयाल, शाहिद अली, शंकर दयाल शर्मा, महेश, राधामोहन, रविन्द्र सिंह, मदन लाल, करणी सिंह, कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा, महेन्द्र सिंह, नरेश चौधरी, भूपेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र, अरुण कुमार शर्मा, देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र, श्रवण कुमार शर्मा, सोहन देव, लोकेश, कुलदीप, कॉन्स्टेबल चालक विश्राम मीणा, सुरेश कुमार, जगदीश सैनी, रमेश चन्द, संदीप कुमार व आशीष कुमार।

साथ दे रही जिला पुलिस टीम-

बाड़मेर से एसएचओ सिणधरी व आरजीटी नगर मय जाब्ता मय क्यूआरटी, जोधपुर ग्रामीण से एसएचओ फलौदी व लोहावट मय जाप्ता एवं डीएसटी, जालोर से एसएचओ सांचौर मय जाब्ता मय क्यूआरटी, पाली से एसएचओ सुमेरपुर मय जाब्ता मय क्यूआरटी, जोधपुर कमिश्नरेट से एसएचओ बोरानाडा मय जाप्ता शामिल रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट