सचिन फिर से कांग्रेस के खिलाफः बीजेपी सांसद मीणा का साथ के साथ खड़े हुए पायलट, रामप्रसाद सुसाइड से जुड़ा है मामला

Published : Apr 20, 2023, 07:54 PM IST
सचिन पायलट और सांसद मीणा

सार

राजस्थान में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर खुद की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ हमला बोला है। इस बार बीजेपी सांसद किरोड़डी लाल मीणा के साथ मिलकर यूडीएच मिनिस्टर जोशी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग। जानिए क्या है पूरा मामला।

 

जयपुर (jaipur news). सचिन पायलट जो कि राजस्थान सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्होंने पिछले दिनों सरकार के खिलाफ अनशन किया और इस अनशन के बाद पूरी की पूरी कांग्रेस उनसे नाराज है। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है। पार्टी इस इतने बड़े झटके को भुलाने की कोशिश कर रही थी कि आज पायलट ने फिर से पार्टी को एक और झटका दे दिया है। दरअसल सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी से सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ मिलकर राजस्थान सरकार के ही मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी की मांग की है।

कांग्रेस मंत्री पर लगा सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

दरअसल महेश जोशी के ऊपर जयपुर के सुभाष चौक थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है, उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रामप्रसाद मीणा नाम के एक व्यक्ति पर उसकी जमीन बेचने का दबाव बनाया। जमीन नहीं बेचने पर जमीन पर कब्जा कराने की कोशिश की और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। इसी से परेशान होकर रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड कर लिया ।

वीडियो में मांगी थी सांसद मीणा से मदद

सुसाइड करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर सुसाइड से पहले का वीडियो डाला और इस वीडियो में होटल मालिक होटल मालिक के दोस्त महेश जोशी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। साथ ही सांसद किरोडी लाल मीणा से मदद मांगी।

सांसद मीणा के धरने पर पहुंचे सचिन पायलट भी, कर दी ये मांग

किरोड़ी लाल मीणा दौसा जिले से जयपुर आ गए और 2 दिन से यही पर बैठे हैं । उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनमें मंत्री महेश जोशी भी शामिल है । इसी मांग को लेकर 2 दिन से में धरने पर बैठे हुए थे। आज शाम को किरोडी लाल मीणा की मांग में सचिन पायलट भी शामिल हुए हैं और उन्होंने भी सरकार से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर इस पूरे मामले को लेकर आज शाम भी जयपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। अब सचिन पायलट का यह कारनामा आगे सरकार की और पार्टी की क्या परेशानी बढ़ाता है ,यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।

इसे भी पढ़े- जयपुर में सरकार की नाक के नीचे तगड़ा बवाल: BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे, कांग्रेस मंत्री जोशी से जुड़ा है मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची