चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा: परिवार के 5 लोगों की मौत, चमत्कार से बचा एक बच्चा

Published : Aug 07, 2024, 08:49 AM ISTUpdated : Aug 07, 2024, 08:54 AM IST
chittorgarh news

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसा चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मार्ग पर हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

चित्तौड़गढ़, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां देर रात बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक छोटी सी बच्ची भी शामिल है। फिलहाल सभी के शवों को निंबाहेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं इस हदासे में एक चमत्कार भी हुआ है, परिवार का एक मासूम बच्चा जिंदा बच गया है। जबकि वो बाइक से उछलकर जमीन पर काफी दूर जा गिरा था। 

चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मार्ग पर हुआ यह सड़क हादसा

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा इलाके के सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ। यहां पर भावलिया के पास एक बाइक पर दो बच्चों सहित कुल 6 लोग जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन पुरुष, एक औरत और एक बच्ची शामिल है।

मासूम उछलकर गिरा तो बच गई जान

हालांकि इस घटना में एक मासूम की जान बच गई। क्योंकि टक्कर लगने के बाद वह उछला और थोड़ी दूर जा गिरा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। काफी देर तक मृतकों के शव सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद मौके पर कैंपर गाड़ी को बुलाकर शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। आज सुबह परिजनों की मौजूदगी में सभी शव का पोस्टमार्टम होगा। परिवार द्वारा अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की रिपोर्ट पुलिस को दी गई है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

बाइक सवार युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा क्षेत्र के केसरपुरा गांव के सुरेश के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक बाकी की पहचान सामने नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि अन्य मृतक भी इसी परिवार के होंगे। वहीं अब पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पता लग रही है कि आखिर टक्कर मारने वाली गाड़ी कौन सी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात के समय टक्कर का कारण गाड़ी की ओवर स्पीड होना हो सकता है। लेकिन मामले की जांच पूरी होने के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।

बाइक सवार लोगों की भी लापरवाही

इस घटना में बाइक सवार लोगों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। अमूमन बाइक पर दो या फिर तीन लोग बैठते हैं लेकिन यह छह लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ऐसे में कहीं न कहीं ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर भी सवारियां निशान खड़े होते हैं कि हाईवे मार्ग पर रात के समय बाइक जैसे वहां पर ही इतने लोग बैठकर जाते हैं।

यह भी पढ़ें-सावधान! जयपुर में दुल्हन के पिता ने रचा खौफनाक खेल, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी