चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा: परिवार के 5 लोगों की मौत, चमत्कार से बचा एक बच्चा

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसा चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मार्ग पर हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 7, 2024 3:19 AM IST / Updated: Aug 07 2024, 08:54 AM IST

चित्तौड़गढ़, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां देर रात बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक छोटी सी बच्ची भी शामिल है। फिलहाल सभी के शवों को निंबाहेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं इस हदासे में एक चमत्कार भी हुआ है, परिवार का एक मासूम बच्चा जिंदा बच गया है। जबकि वो बाइक से उछलकर जमीन पर काफी दूर जा गिरा था। 

चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मार्ग पर हुआ यह सड़क हादसा

Latest Videos

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा इलाके के सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ। यहां पर भावलिया के पास एक बाइक पर दो बच्चों सहित कुल 6 लोग जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन पुरुष, एक औरत और एक बच्ची शामिल है।

मासूम उछलकर गिरा तो बच गई जान

हालांकि इस घटना में एक मासूम की जान बच गई। क्योंकि टक्कर लगने के बाद वह उछला और थोड़ी दूर जा गिरा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। काफी देर तक मृतकों के शव सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद मौके पर कैंपर गाड़ी को बुलाकर शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। आज सुबह परिजनों की मौजूदगी में सभी शव का पोस्टमार्टम होगा। परिवार द्वारा अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की रिपोर्ट पुलिस को दी गई है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

बाइक सवार युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा क्षेत्र के केसरपुरा गांव के सुरेश के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक बाकी की पहचान सामने नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि अन्य मृतक भी इसी परिवार के होंगे। वहीं अब पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पता लग रही है कि आखिर टक्कर मारने वाली गाड़ी कौन सी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात के समय टक्कर का कारण गाड़ी की ओवर स्पीड होना हो सकता है। लेकिन मामले की जांच पूरी होने के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।

बाइक सवार लोगों की भी लापरवाही

इस घटना में बाइक सवार लोगों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। अमूमन बाइक पर दो या फिर तीन लोग बैठते हैं लेकिन यह छह लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ऐसे में कहीं न कहीं ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर भी सवारियां निशान खड़े होते हैं कि हाईवे मार्ग पर रात के समय बाइक जैसे वहां पर ही इतने लोग बैठकर जाते हैं।

यह भी पढ़ें-सावधान! जयपुर में दुल्हन के पिता ने रचा खौफनाक खेल, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता