पुलिस को फोन आया एंबुलेंस चेक कीजिए, अंदर का नजारा देखकर रोंगटे खड़े हो गए

दौसा में पुलिस ने एक एंबुलेंस से 500 किलो वजनी गाय को मुक्त कराया है। गाय को एंबुलेंस की पिछली सीट पर बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 6, 2024 1:17 PM IST

दौसा. सड़क पर दौड़ लगाती एंबुलेंस गाड़ियों में आपने आज तक मरीज या मशीनरी देखी होगी। लेकिन दौसा पुलिस ने एक ऐसी एंबुलेंस पकड़ी है, जिसमें करीब 500 किलो वजनी गाय बैठी हुई थीं। जिसे बैक सीट पर बांधकर बिठाया गया था । पुलिस को कुछ शक हुआ, एंबुलेंस को रोकना चाहा, इससे पहले ही ड्राइवर गाड़ी को साइड में लगाकर फरार हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

गाय के पूंछ-पैर और सिर बंधे हुए थे...

Latest Videos

लवाण थाना अधिकारी गोपाल कुमार शर्मा ने कहा कि आज तड़के सूचना मिली थी । मटारिया गांव में एक एंबुलेंस दौड़ रही है, जिसमें गाय देखी गई हैं । पहले तो लगा किसी ने मजाक किया है , लेकिन जब एंबुलेंस को रोकना चाहा तो उसने गाड़ी को दौड़ा दी। इसके बाद थोड़ा आगे जाकर गाड़ी छोड़कर वह फरार हो गया। गाड़ी खोली तो उसमें सच में बैक सीट पर भारी भरकम गाय को बिठाया गया था । गाय का सिर, पूंछ और पैर आपस में बांध दिए गए थे।

आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी को बना रखा था एंबुलेंस

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी को एंबुलेंस बना रखा था। उसे पर दो नीली बत्ती लगा दी थी । एंबुलेंस लिखा हुआ था और पीछे की सीटों पर हरे रंग के परदे लगे हुए थे, ताकि बाहर से अंदर कुछ भी ना दिखे । लेकिन किसी व्यक्ति को एंबुलेंस में गाय का कान नजर आया था और उसने पुलिस को यह सूचना दी थी।‌ एंबुलेंस के अंदर से देसी कट्टा और बड़ा छुर्रा मिला है । माना जा रहा है यह गौ तस्कर थे और गाय का मांस काट कर बेचने वाले थे । गाड़ी भरतपुर नंबर की है । आगे नंबर प्लेट लगी हुई है , पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। पुलिस का मानना है, गाड़ी भी चोरी की है।‌ फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है ।

यह भी पढ़ें-सावधान! जयपुर में दुल्हन के पिता ने रचा खौफनाक खेल, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता