पुलिस को फोन आया एंबुलेंस चेक कीजिए, अंदर का नजारा देखकर रोंगटे खड़े हो गए

Published : Aug 06, 2024, 06:47 PM IST
dausa police capture cow smuggling in ambulance

सार

दौसा में पुलिस ने एक एंबुलेंस से 500 किलो वजनी गाय को मुक्त कराया है। गाय को एंबुलेंस की पिछली सीट पर बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

दौसा. सड़क पर दौड़ लगाती एंबुलेंस गाड़ियों में आपने आज तक मरीज या मशीनरी देखी होगी। लेकिन दौसा पुलिस ने एक ऐसी एंबुलेंस पकड़ी है, जिसमें करीब 500 किलो वजनी गाय बैठी हुई थीं। जिसे बैक सीट पर बांधकर बिठाया गया था । पुलिस को कुछ शक हुआ, एंबुलेंस को रोकना चाहा, इससे पहले ही ड्राइवर गाड़ी को साइड में लगाकर फरार हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

गाय के पूंछ-पैर और सिर बंधे हुए थे...

लवाण थाना अधिकारी गोपाल कुमार शर्मा ने कहा कि आज तड़के सूचना मिली थी । मटारिया गांव में एक एंबुलेंस दौड़ रही है, जिसमें गाय देखी गई हैं । पहले तो लगा किसी ने मजाक किया है , लेकिन जब एंबुलेंस को रोकना चाहा तो उसने गाड़ी को दौड़ा दी। इसके बाद थोड़ा आगे जाकर गाड़ी छोड़कर वह फरार हो गया। गाड़ी खोली तो उसमें सच में बैक सीट पर भारी भरकम गाय को बिठाया गया था । गाय का सिर, पूंछ और पैर आपस में बांध दिए गए थे।

आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी को बना रखा था एंबुलेंस

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी को एंबुलेंस बना रखा था। उसे पर दो नीली बत्ती लगा दी थी । एंबुलेंस लिखा हुआ था और पीछे की सीटों पर हरे रंग के परदे लगे हुए थे, ताकि बाहर से अंदर कुछ भी ना दिखे । लेकिन किसी व्यक्ति को एंबुलेंस में गाय का कान नजर आया था और उसने पुलिस को यह सूचना दी थी।‌ एंबुलेंस के अंदर से देसी कट्टा और बड़ा छुर्रा मिला है । माना जा रहा है यह गौ तस्कर थे और गाय का मांस काट कर बेचने वाले थे । गाड़ी भरतपुर नंबर की है । आगे नंबर प्लेट लगी हुई है , पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। पुलिस का मानना है, गाड़ी भी चोरी की है।‌ फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है ।

यह भी पढ़ें-सावधान! जयपुर में दुल्हन के पिता ने रचा खौफनाक खेल, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी