रिश्तेदार की मौत में शामिल होकर लौट रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, उड़ गए कार के परखच्चे-2 की मौत

Published : Jul 02, 2023, 03:17 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 09:29 AM IST
road accident in rajasthan

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। गमी से लौट रहे परिवार के साथ रोड एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार ही पलट गई। इसके चलते 4 लोगों में 2 की मौत हो चुकी है जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh News). खबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में 02 जुलाई को सवेरे दो लोगों की मौत हो गई , दो अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। कार में 4 लोग सवार थे। कार एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार गुजरात का रहने वाला है और हरियाणा में किसी रिश्तेदार की मौत पर गम में शामिल होकर वापस राजस्थान से होता हुआ गुजरात लौट रहा था। हादसा आज सवेरे चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में हुआ है।

चित्तौड़गढ़ के भीलवाड़ा नेशनल हाइवे में हुआ हादसा

गंगरार पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेट गांव के नजदीक एबीसी होटल है। इस होटल के बाहर से कार गुजर रही थी , अचानक सामने से गलत दिशा से एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई , कार में सवार संजय पुलिस को बेहद कम जानकारी दे सका। संजय ने पुलिस को बताया कि वे लोग हरियाणा में अपनी मौसी के परिवार में किसी सदस्य की मौत पर शामिल होकर वापस गुजरात लौट रहे थे। वह लोग गुजरात के कासिंधरा इलाके के रहने वाले हैं । संजय कार को खुद ही ड्राइव कर रहा था। आज सवेरे अचानक यह हादसा हुआ।

बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरे वाहन से टकराई कार, उड़ गए परखच्चे

कार एक अन्य वाहन से इतनी तेजी से टकराई की कार के परखच्चे उड़ गए। संजय कार चला रहा था। उसकी हालत बेहद गंभीर है। कार में बैठी एक महिला और पुरुष की जान जा चुकी है । एक अन्य महिला की हालत बेहद गंभीर है । जिस बाइक सवार से बचने के चक्कर में कार अज्ञात वाहन से टकराई वह बाइक सवार इस हादसे के बाद से गायब है।

परिवार में मचा कोहराम

गुजरात निवासी परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है, वह लोग चित्तौड़गढ़ जिले में आने के लिए रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम भी इसी तरह से एक बड़ा सड़क हादसा जोधपुर जिले में हुआ था । जोधपुर में एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई थी । वह लोग अपने परिवार के सदस्य की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल