रिश्तेदार की मौत में शामिल होकर लौट रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, उड़ गए कार के परखच्चे-2 की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। गमी से लौट रहे परिवार के साथ रोड एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार ही पलट गई। इसके चलते 4 लोगों में 2 की मौत हो चुकी है जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 2, 2023 9:47 AM IST / Updated: Jul 03 2023, 09:29 AM IST

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh News). खबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में 02 जुलाई को सवेरे दो लोगों की मौत हो गई , दो अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। कार में 4 लोग सवार थे। कार एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार गुजरात का रहने वाला है और हरियाणा में किसी रिश्तेदार की मौत पर गम में शामिल होकर वापस राजस्थान से होता हुआ गुजरात लौट रहा था। हादसा आज सवेरे चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में हुआ है।

चित्तौड़गढ़ के भीलवाड़ा नेशनल हाइवे में हुआ हादसा

गंगरार पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेट गांव के नजदीक एबीसी होटल है। इस होटल के बाहर से कार गुजर रही थी , अचानक सामने से गलत दिशा से एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई , कार में सवार संजय पुलिस को बेहद कम जानकारी दे सका। संजय ने पुलिस को बताया कि वे लोग हरियाणा में अपनी मौसी के परिवार में किसी सदस्य की मौत पर शामिल होकर वापस गुजरात लौट रहे थे। वह लोग गुजरात के कासिंधरा इलाके के रहने वाले हैं । संजय कार को खुद ही ड्राइव कर रहा था। आज सवेरे अचानक यह हादसा हुआ।

बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरे वाहन से टकराई कार, उड़ गए परखच्चे

कार एक अन्य वाहन से इतनी तेजी से टकराई की कार के परखच्चे उड़ गए। संजय कार चला रहा था। उसकी हालत बेहद गंभीर है। कार में बैठी एक महिला और पुरुष की जान जा चुकी है । एक अन्य महिला की हालत बेहद गंभीर है । जिस बाइक सवार से बचने के चक्कर में कार अज्ञात वाहन से टकराई वह बाइक सवार इस हादसे के बाद से गायब है।

परिवार में मचा कोहराम

गुजरात निवासी परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है, वह लोग चित्तौड़गढ़ जिले में आने के लिए रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम भी इसी तरह से एक बड़ा सड़क हादसा जोधपुर जिले में हुआ था । जोधपुर में एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई थी । वह लोग अपने परिवार के सदस्य की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे।

Share this article
click me!