राजस्थान में यहां हेलीकॉप्टर में गई भगवान की बारात: नजारा देखने लगी लोगों की भीड़, उसी मंडप में 24 जोड़ों की हुई शादी

चित्तौड़गढ़. राजस्थान में दूल्हे का हेलीकॉप्टर में बारात लाना या फिर दुल्हन को विदाई के समय हेलीकॉप्टर में ले जाना तो आम बात हो चुकी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भगवान की शादी करवाने के लिए भी हेलीकॉप्टर बुक करवाया गया हो। कुछ ऐसा हुआ राज्य में

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 24, 2023 9:31 AM IST / Updated: Apr 24 2023, 03:12 PM IST
16

राजस्थान में किसी दूल्हे या दुल्हन के लिए नहीं बल्कि भगवान की बारात निकालने के लिए हैलीकॉप्टर मंगाया गया। इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

26

दरअसल मामला चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा के चारभुजा नाथ तुलसी की शादी का मौका है। जहां से 35 किलोमीटर दूर छोटी सादड़ी के लिए बारात को हेलीकॉप्टर में ले जाया गया। हेलीकॉप्टर के चलते 15 मिनट के बाद बारात छोटी सादड़ी पहुंच गई।

36

जहां शाही लवाजमे के साथ बारात निकली। इस बारात में करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीण शामिल हुए। इसी मंडप में कुमावत समाज के 24 जोड़ों की भी शादी हुई।

46

आयोजन कर्ता रमेश कुमावत ने बताया कि इस पूरे आयोजन में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो गए। बारात हेलीकॉप्टर से लाई गई। इसके पहले एक की शोभायात्रा भी निकाली गई।

56

जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर चली। महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही अलग-अलग ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया था। पूरे आयोजन पर करीब 20 से 30 लाख रुपए का खर्चा हुआ।

66

वही कुमावत समाज के जिन 24 जोड़ों की शादी भी इसी मंडप में हुई उन्हें उपहार के तौर पर पूरा वह घरेलू सामान भामाशाह की ओर से दिया गया जो आमतौर पर एक पिता अपनी बेटी को शादी में देता है। इस भव्य आयोजन के लिए पिछले करीब 1 महीने से तैयारियां चल रही थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos