राजस्थान में अगले 24 घंटे अलर्ट: 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी, धूल का गुब्बार छाने के साथ होगी बारिश
जयपुर. राजस्थान में भारी गर्मी के बीच फिर एक बार मौसम बदला है। प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते कई जिलों के लिए अलर्ट किया गया है जारी।
राजस्थान में पिछले करीब तीन-चार दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ है। राजस्थान में कई शहरों का तापमान तो 40 डिग्री को पार कर चुका है। लेकिन अब एक बार फिर राजस्थान में मौसम बड़ी करवट लेने वाला है।
राजस्थान में अगले 24 घंटे में तेज रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा कई कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने करीब एक दर्जन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राजस्थान शर्मा की माने तो राजस्थान में यह बदलाव उत्तर भारत में सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से होने जा रहा है।
इस विक्षोभ के चलते ही राजस्थान के सीकर चूरू झुंझुनू नागौर करौली धौलपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
हालांकि यह गतिविधि 24 घंटे के लिए ही होगी लेकिन यदि प्रदेश में इस विक्षोभ का असर ज्यादा सक्रिय रहा तो इसका समय काल बढ़ सकता है।
इस बारिश और आंधी से एक बार तापमान में गिरावट भी होगी या फिर तापमान स्थिर रहेगा। हालांकि इसके बाद प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो जाएगा।
हालांकि इस बारिश और आंधी से राजस्थान में मई महीने में भी राहत नहीं मिलने वाली है। क्योंकि राजस्थान में मई महीने में भी उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले कई पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा।
ऐसे में बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू रह सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मई महीने में गर्मी भी कम रहेगी। वहीं राष्ट्रीय मौसम केंद्र की माने तो राजस्थान में इस बार मानसून का असर भी कमजोर रह सकता है।