राजस्थान के इस पढ़े-लिखे किसान ने की ऐसी किफायती खेती: जिससे अब हर महीने हो रही लाखों की कमाई

सीकर (sikar). क्या आपने कभी ऐसी खेती की है जिसके जरिए आप ना सिर्फ लाखों रुपए कमाने लगे बल्कि आपके काम की डिमांड विदेशों तक हो जाए। एक पढ़े लिखे किसान ने घर में पोंड बनाकर शुरु की मोती खेती की जिससे दूसरी बार में तीन गुने से भी ज्यादा मुनाफा कमाया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 22, 2023 9:13 AM IST
18

क्या आपने कभी सोचा है कि समुद्र के किनारे मिलने वाले सीप इतने कीमती हो सकते हैं। जिनके जरिए बने प्रोडक्ट की कीमत लाखों रुपए में हो और वह विदेशों में भी सप्लाई किए जाए। सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा हो लेकिन यह हकीकत है।

28

समुद्र के किनारे मिलने वाले सीप राजस्थान के एक युवक को लाखों रुपए कमाकर दे रहे हैं। यह युवक है राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला विनोद भारती।

38

विनोद भारती मोती उत्पादित करने वाले सीप की सर्जरी कर उनसे मोती बनाने का काम करता है। इसलिए अब विनोद को मोती वाले बाबा के नाम की उपाधि मिल चुकी है।

48

विनोद भारती ने करीब 7 साल पहले यानी 2016 में खेती करना शुरू कर दिया। ऐसे में उन्हें कृषि वैज्ञानिकों से पता चला कि मोतियों का प्रोडक्शन तो समुद्री इलाके में होता है। राजस्थान में मोती तैयार होना संभल ही नहीं है जब तक कि यहां का मौसम खेती के अनुकूल नहीं हो।

58

फिर विनोद भारती उसी साल उड़ीसा गए। और वहां 1 महीने तक मोती की खेती करने की ट्रेनिंग ली। 1 महीने तक वहां ट्रेनिंग कर उड़ीसा से ही उन्होने 500 सीप खरीदे। और घर में ही पोंड बना कर काम करना शुरू कर दिया।

68

लेकिन पहली बार पूरी तरह से फेल हुए। इसके बाद जब हिम्मत हारी तो उनकी मां और पत्नी ने हिम्मत बढ़ाई इसके बाद विनोद 1000 सीप और लेकर आए। जिससे उन्हें 3 गुना से भी ज्यादा मुनाफा हुआ।

78

फिर क्या था धीरे-धीरे उन्होंने 50 लाख रुपए का सेट तैयार कर लिया। आपको बता दें कि सीप की लार से मोती तैयार होता है। इसके लिए राजस्थान जैसे इलाके में न्यूट्रिशन, दवा सहित तमाम चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

88

वही मोती को इंडिया में ज्योतिषी पहनने की सलाह भी देते हैं। और यह श्रृंगार के कई आइटम्स में भी काम आता है। ऐसे में इसकी डिमांड कभी खत्म होने वाली भी नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos