कोटा. राजस्थान को केवल यहां की मिट्टी के धोरों, पानी की कमी के लिए ही नहीं जाना जाता है। राजस्थान अब सैन्य क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ चुका है। यहां केवल लड़के ही नहीं बल्कि महिलाएं भी ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती हो रही है। हाल ही में राजस्थान की ही एक महिला सैन्य अफसर ने नया इतिहास रच दिया है। इस महिला अफसर ने एयरफोर्स का वीरता पुरस्कार हासिल किया है।