दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हे को जाना पड़ा जेल, एक गलती से सारी खुशियां छिन गईं

राजस्थान के चित्तोड़गढ से एक शॉकिंग खबर है। जहां एक दूल्हे को शादी के बाद जेल जाना पड़ गया। क्योंकि उसने दुल्हन को घुमाने के चक्कर में एक नई कार चुरा ली थी।

चित्तौडगढ(राजस्थान). चित्तौडगढ जिले से खबर है। एक युवक ने शादी के तुरंत बाद अपने ससुराल वालों पर रौब जमाने के लिए ऐसा कारनामा कर दिया कि उसे हवालात की हवा खानी पड़ गई। उसे जेल भेज दिया गया है। अब ससुराल वाले और उसके माता पिता उसकी जमानत की तैयारी कर रहे हैं। मामला जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके का है।

पत्नी को मौज कराने के चक्कर में जाना पड़ा जेल

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि सेमलिया कस्बे में रहने वाले लोकेश उर्फ नरगिस को अरेस्ट किया गया है। उसने 27 मई को अपने घर के नजदीक दूसरे मौहल्ले में खडी एक नई कार चुरा ली थी। इस कार से उसने अपनी पत्नी को घुमाया और मौज की। कार मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दी तो जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। कुछ फुटेज खंगाले तो उसमें लोकेश दिखाई दिया। पूछताछ करते हुए उसके घर पहुंचे और जांच की तो उसने कार चोरी करना स्वीकार कर लिया और कार भी उसके पास से बरामद कर ली गई।

दुल्हन और ससुराल वाले दोनो खुश थे...

पूछताछ में लोकेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी के बाद पत्नी पहली बार ससुराल गई है और उसे लाने के लिए एवं ससुराल वालों पर रौब जमाने के लिए उसने यह कार चुरा ली थी। पत्नी को यही बताया था कि कार किसी दोस्त की है और अब उसने खरीद ली है। दुल्हन और ससुराल वाले दोनो खुश थे, लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची सबके होश उड़ गए। लोकेश को जेल भेज दिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी