कोटा से फिर बुरी खबर: 9वीं मंजिल से कूदी NEET छात्रा, पास खड़ी लड़की सब देखती रही

Published : Jun 06, 2024, 01:24 PM IST
Kota News

सार

राजस्थान के कोटा शहर से लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। छात्र पढ़ाई के चलते इस कदर डिप्रेशन में आ रहे हैं कि वह मौत के गले लगाने पर मजबूर हो जाते हं। अब नीट की एक छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

कोटा. देशभर में नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद अब नंबरों को लेकर विवाद बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं इस बार नंबरों की प्रक्रिया को लेकर। लेकिन इस विवाद के बीच खबर कोटा जिले से है। कोटा में एमपी के रीवा से एक साल पहले आई बगिशा ने सुसाइड़ कर लिया। पांचवी मंजिल पर रेंट पर रह रही बगिशा नौंवी मंजिल पर पहुंची। वहां लॉबी में आ गई और खिड़की पर चढ़ गई। पास वाले रूम में रहने वाली लड़की को कुछ डाउट हुआ, उसने बगिशा को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उसके सामने ही कूद गई। उसकी जान चली गई। फुटेज अभी कुछ देर पहले सामने आया है जो रौंगटे खड़े करने वाला है।

एमपी के रीवा से कोटा आई थी छात्रा

दरअसल, बगिशा एक साल से तैयारी कर रही थी। नीट का परिणाम आने बाद उसके कम नंबर आए थे और इसी कारण तनाव में थी। बेटी तनाव नहीं ले और पढ़ाई पर ध्यान दे इसी कारण हार्ट पेशेंट मां कुछ समय से उसके साथ रह रही थी। छोटा भाई पार्थ भी बहन के साथ ही रह रहा था। वह 11वीं का छात्र है। पिता एमपी के रीवा में रह रहे हैं और वहीं उनका काम है।

मरने से पहले भाई से की थी यह आखिरी बात

बुधवार को बगिशा घर गई। मां सो रही थी और भाई पढ़ाई कर रहा था। शाम को उसने भाई को कहा कि वह कुछ देर में डाउट क्लास जाकर लौट आएगी। उसके कुछ देर के बाद उसकी लाश मिली। जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि वह पांचवी मंजिल पर रह रही थी। फुटेज में कूदती दिख रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची
अलवर में शादी से पहले लड़की ने किया सुसाइड, मंगतेर की उस घटिया हरकत से दुखी थी