जयपुर में कत्लेआम, पहले बनाई रील और फिर दिया खूनी खेल को अंजाम, मौत की ऐसी दास्तान जिसके बारे में सुनकर गर्मी में भी कांप उठेंगे आप

Published : Jun 06, 2024, 09:29 AM IST
RAJASTHAN CRIME

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार (5 जून) रात एक घर में कत्लेआम हो गया।जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया। मां अपने दोनो बच्चों को बचाने के लिए अपने ही देवर से रहम की भीख मांगती रही।

Jaipur Murder Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार (5 जून) रात एक घर में कत्लेआम हो गया।जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया। मां अपने दोनो बच्चों को बचाने के लिए अपने ही देवर से रहम की भीख मांगती रही, लेकिन देवर ने मां के सामने ही अपने भतीजा और भतीजी को गाजर - मूली की तरह काट दिया। एक साल के भतीजे की तो आंते तक बाहर निकाल दीं। दोनो की हत्या करने के बाद मां का भी पेट फाड़ दिया और फिर सबको लॉक करने के बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

कत्लेआम से पहले आरोपी देवर ने रील बनाई और लिखा आज की रात आखिरी रात है। सोशल मीडिया पर इसी रील को पोस्ट करने के बाद लाशें बिछा दीं। झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि वारदात में गंभीर रूप से घायल 11 वर्षीय दिव्यांशी और 1 साल के मासूम सूर्य प्रताप की मौत हो गई। वहीं महिला शकुंतला उर्फ बेबी कंवर का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। शकुंतला के पति लक्ष्मण अपने ऑफिस में थे और देवर रघुवीर रात के समय ही घर आया था। उसने पहले किचन में जाकर भाभी शकुंतला के पीठ और पेट पर चाकू मारा। उसके बाद पास वाले कमरे में जाकर भतीजा और भतीजी की हत्या कर दी। फिर बाहर से दरवाजा लॉक किया और चला गया। फिर कनपुरा फाटक के नजदीक ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

परिवार और संपत्ति का विवाद बनी वजह

पुलिस ने बताया कि परिवार और संपत्ति का विवाद चल रहा था। इस कारण से ये हत्याकांड का मामला सामने आया है। मर्डर और सुसाइड करने से पहले रघुवीर ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट की थी, उसमें लिखा था कि आज आखिरी रात है, बाय - बाय जिंदगी। पुलिस ने बताया कि पूरा घर खून से सना हुआ था। बच्चों के शव बेहद ही बुरी हालत में मिले हैं। मां शकुंतला की हालत बेहद गंभीर है।

ये भी पढ़ें: पानी नहीं आया तो वकील ने कर लिया सुसाइड, शॉकिंग है राजस्थान की यह घटना

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज