NEET रिजल्ट को लेकर सबसे बुरी खबर: एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर लिया सुसाइड...

Published : Jun 05, 2024, 03:37 PM IST
NEET result 2024

सार

राजस्थान के दौसा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नीट में सिलेक्शन नहीं होने पर एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी एग्जाम नीट का रिजल्ट आया है।

दौसा. राजस्थान में इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम काफी बेहतर रहा। कई स्टूडेंट ने 720 में से 720 अंक हासिल किए। लेकिन इसी बीच राजस्थान के दौसा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नीट में सिलेक्शन नहीं होने पर एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। चौकाने वाली बात तो यह है कि स्टूडेंट अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

दौसा के अजीत मीणा ने किया सुसाइड

पूरी घटना दौसा के शहरी इलाके की है। पुलिस के अनुसार जयपुर से आगरा जाने वाले हाईवे के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान शहर के ही रहने वाले अजीत मीणा के रूप में हुई।

तीसरी बार दिया था नीट का एग्जाम

अजीत ने इस बार तीसरी बार नीट का एग्जाम दिया। लेकिन इस बार भी वह पास नहीं हुआ। रिजल्ट आने के बाद से ही वह काफी परेशान हो रहा था। घर से जाने से पहले उसने कहा था कि वह ईमित्र पर जा रहा है। लेकिन वापस नहीं लौटा।

जीत परिवार का इकलौता बेटा था

अजीत के पिता पूरण पीटीआई है। जिन्होंने 12th क्लास के साथ ही अजीत को नीट की तैयारी करवाने के लिए सीकर छोड़ दिया था। लेकिन इस बार तीसरे प्रयास में भी वह पास नहीं हुआ। अजीत परिवार का इकलौता बेटा था। उसके दो बहने हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी