राजस्थान के लोकसभा चुनाव में बड़ी उलटफेर, सांसद भी नहीं बने और विधायकी से भी धोनी पड़ी हाथ, कौन है वो कांग्रेस का बागी उम्मीदवार

राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा सीट से दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय हार गए हैं । बांसवाड़ा आदिवासी बेल्ट है और महेंद्रजीत सिंह मालवीय आदिवासी समाज से जुड़े हुए बड़े नेता रहे हैं।

राजस्थान बांसवाड़ा लोकसभा सीट: राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा सीट से दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय हार गए हैं । बांसवाड़ा आदिवासी बेल्ट है और महेंद्रजीत सिंह मालवीय आदिवासी समाज से जुड़े हुए बड़े नेता रहे हैं,लेकिन कांग्रेस छोड़कर BJP ज्वाइन करने के बाद मानो लोगों ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया और स्थानीय पार्टी, जिसका नाम भारतीय आदिवासी पार्टी है उस पार्टी के नेता को सांसद चुन लिया है। 35 साल के बाद बांसवाड़ा में हवा बदली है। ना तो BJP और ना ही कांग्रेस के हाथ में यह सीट रही है ।

दरअसल महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस सरकार में और कांग्रेस पार्टी में बड़ा नाम रहे हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी से कुछ परेशानी होने के कारण उन्होंने चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ दी और BJP का दामन थाम लिया।BJP  ने उन्हें बांसवाड़ा से ही लोकसभा उम्मीदवार बना दिया। उधर कांग्रेस पार्टी ने मौके की नजाकत देखते हुए भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत से गठबंधन कर लिया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: राजस्थान में मोदी नहीं अमित शाह की वजह से पार्टी ने 14 सीट रखी कायम, कांग्रेस को 11 सीट लेकिन फिर भी राहुल गांधी फ्लॉप

कांग्रेस के गठबंधन का कमाल

कांग्रेस के गठबंधन का कमाल यह रहा कि राजकुमार रोत ने BJP से चुनाव लड़ने वाले महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 2,46,000 से भी ज्यादा वोटो से हरा दिया। 35 साल के बाद यहां राजनीतिक हवा बदल गई है। सबसे बड़ी बात मालवीय के लिए यह रही कि वे इस सीट को सेफ सीट मान रहे थे और अपनी जीत तय मान रहे थे। इस कारण उन्होंने बांसवाड़ा से विधायक का पद भी छोड़ दिया था और इस्तीफा दे दिया था ।

अशोक गहलोत का बड़ा बयान

अब ना तो वे विधायक रहे हैं और ना ही वह सांसद बन सके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि, जिस पार्टी से उन्होंने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की उस पार्टी से भी अब हटा दिए गए हैं। अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं, जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए हुए वापस कभी नहीं लाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बीकानेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जीते-कांग्रेस की हार

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...