फेफड़े खराब लेकिन फिर भी नीट टॉप किया, पढ़िए सैनिक के बेटे की फौलादी कहानी

Published : Jun 05, 2024, 10:56 AM IST
Rajasthan Boy Clear

सार

अगर हमारा शरीर स्वस्थ नहीं रह पाता तो हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से नहीं कर सकते। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर में कोई दिक्कत हो और फिर भी कोई ऐसा काम कर जाए कि वह हर आदमी के लिए मिसाल बन जाए।

Rajasthan Boy Clear Neet Exam: अगर हमारा शरीर स्वस्थ नहीं रह पाता तो हम किसी भी काम को बेहतर तरीके से नहीं कर सकते। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर में कोई दिक्कत हो और फिर भी कोई ऐसा काम कर जाए कि वह हर आदमी के लिए मिसाल बन जाए।  कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान में दिव्यांश सांगवान ने, जिन्होंने हाल ही में जारी हुए नीट एग्जाम के रिजल्ट में 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उनके फेफड़ों में खराबी है लेकिन इसके बाद भी आज उन्होंने यह सफलता हासिल की है।

दिव्यांश फिलहा न्यूमोथोरैक्स बीमारी से जूझ रहे हैं। वह कोटा से में 2 साल से कोचिंग कर रहे थे। उनके पिताजी जितेंद्र भारतीय सेना में नायब सूबेदार है। थोड़े दिन पहले ही इनके फेफड़ों की बीमारी ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में ढाई महीने तक इनको रोजाना अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ते। इतना ही नहीं उनके दो ऑपरेशन भी हुए और इसी दौरान इन्हें डेंगू भी हुआ। लेकिन हर मुश्किल के आगे सैनिक के बेटे ने फौलादी हौसले के साथ डटकर मुकाबला किया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में दसवीं कक्षा के टॉपर्स की स्टोरी आपको कर देंगी इमोशनल, किसी के मां-बाप नहीं तो किसी के पिता ICU में भर्ती

मजबूत इच्छा शक्ति के बदौलत हासिल किया मुकाम

राजस्थान में दिव्यांश सांगवान का कहना है कि हमेशा से उनकी इच्छा थी कि पिता की तरह देश सेवा में नौकरी करना चाहते हैं। ऐसे में पहले उन्होंने NDA में जाने का मन बनाया। लेकिन पिता चाहते थे कि बेटा डॉक्टर बने। इसके बाद MBBS करने की सोची।

ये भी पढ़ें: बीकानेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जीते-कांग्रेस की हार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी