- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में दसवीं कक्षा के टॉपर्स की स्टोरी आपको कर देंगी इमोशनल, किसी के मां-बाप नहीं तो किसी के पिता ICU में भर्ती
राजस्थान में दसवीं कक्षा के टॉपर्स की स्टोरी आपको कर देंगी इमोशनल, किसी के मां-बाप नहीं तो किसी के पिता ICU में भर्ती
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में दसवीं में टॉप करने वाले बच्चों की कहानियां
राजस्थान में दसवीं में टॉप करने वाले बच्चों की कहानियां आपकी आखें भी नम कर देंगी। किसी बच्ची के माता - पिता दोनों ही नहीं, किसी के पिता आईसीयू में, किसी के पास फीस का पैसा नहीं तो किसी पर परिवार की जिम्मेदारी है।
जयपुर की रहने वाली उषा कुमावत
जयपुर की रहने वाली उषा कुमावत ने 96 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। उसके पिता सिलिकोसिस बीमार से पीड़ित हैं और ICU में भर्ती हैं। उषा ने कहा कि परीक्षा देते हुए भी यही सोच रही थी कि कहीं अस्पताल से बुरी खबर नहीं आ जाए।
जयपुर के रहने वाले विष्णु
जयपुर के रहने वाले विष्णु की मां को ब्रेन ट्यूमर है। वह अस्पताल रहीं। मां की देखभाल के साथ घर संभाला और 95 फीसदी अंक पाए हैं।
कोटा की दीक्षा 92 फीसदी नंबर
कोटा की दीक्षा 92 फीसदी नंबर लाई है। उसक पिता मजदूर हैं।
जयपुर की रहने वाली साक्षी ने 94 फीसदी नंबर हासिल किए
जयपुर की रहने वाली साक्षी ने 94 फीसदी नंबर हासिल किए है। माता और पिता दोनो की मौत हो चुकी है। दादी को कैंसर है। दादा ठेला चलाते हैं।
जयपुर के चाकसू में रहने वाले आदित्य शुकलानी
जयपुर के चाकसू में रहने वाले आदित्य शुकलानी के पिता चाय की रेड़ी लगाते हैं। फीस के पैसे नहीं थे तो स्कूल ने फ्री पढ़ाया। 96 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं।