11 साल की बच्ची बनी गई क्राइम मास्टर, वो क्राइम किया जो बड़े-बड़े अपराधी नहीं कर पाते

राजस्थान से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां गुड़िया खेलने की उम्र में एक 11 साल की बच्ची बड़ी अपराधी बन गई। वह माल सप्लाई करने के चक्कर में जोधपुर  से ट्रेन में बैठकर हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन पर जा पहुंची।

जोधपुर. खबर हरियाणा राज्य के हिसार रेलवे स्टेशन से है । जीआरपी पुलिस ने 11 साल की एक लड़की को गिरफ्तार किया है , वह अकेली ही राजस्थान के जोधपुर जिले से ट्रेन में बैठकर हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां वह किसी का इंतजार कर रही थी । इस दौरान पुलिस को खबर लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग से करीब 5 लाख रुपए की अफीम मिली है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई है, लड़की के माता-पिता और अन्य लोगों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

राजस्थान से पहुंची हिसार रेलवे स्टेशन

Latest Videos

दरअसल राजस्थान के जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली लड़की को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है । कल रात को वह हिसार रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी और किसी की प्रतीक्षा कर रही थी । इस दौरान जीआरपी के एक पुलिसकर्मी को किसी मुखबिर का फोन आया और उसने बताया नीले रंग के कपड़े पहनकर रेलवे स्टेशन पर बैठी एक लड़की काले रंग का बैग संभाल रही है। इस बैग में अफीम हो सकती है। जीआरपी पुलिस ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और उसके बाद काफी देर तक लड़की पर नजर रखी, लेकिन उसे पकड़ा नहीं।

इस वजह से बच्चों से कराया जा रहा था यह काम

काफी देर नजर रखने के बाद भी जब कोई उसे लड़की से माल लेने नहीं पहुंचा तो जीआरपी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसे थाने लेकर आए और उसे नियमों के अनुसार पूछताछ की। उसने खुद का नाम और पता पुलिस को बताया है । वह जोधपुर के गांव की रहने वाली है । यह अफीम जोधपुर से लेकर हरियाणा गई थी और वहां पर किसी स्मगलर को यह माल पहुंचना था। पुलिस का मानना है लड़की के साथ पूरा रैकेट काम कर रहा है। यह सिर्फ एक मोहरा है । बच्चों पर किसी को शक नहीं होता इसलिए अब उन्हें भी स्मगलर बनाया जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी