लंबी उम्र के लिए अनुष्ठान करने से पहले ही आ गई मौत, बुआ-भतीजी की साथ में थम गईं सांसे

राजस्थान में एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों की जान जा रही है। वहीं इस दौरान दर्दनाक एक्सीडेंट भी हो रहे हैं।धौलपुर में भीषण हादसा हुआ, जिसमें बुआ-भतीजी की मौत हो गई और पांच अभी सीरियस बने हुए हैं।

धौलपुर. घटना राजस्थान के धौलपुर जिले से है । जिले से होकर गुजर रहे एक टेंपो को ट्रैक्टर ट्राली ने इतनी तेज टक्कर मारी उसमें सवार बुआ और भतीजी की मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सभी लोग एक मंदिर में जाकर धार्मिक अनुष्ठान करने की तैयारी कर रहे थे। यह अनुष्ठान परिवार को रोगों से मुक्त रखने, लंबा जीवन देने और उन्नति करने के लिए किया जाने वाला था।

नेशनल हाईवे 11 पर हुआ बड़ा हादसा

Latest Videos

धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बताया नेशनल हाईवे 11b पर मसूर गांव में यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया नजदीक ही स्थित भिलगवां गांव में रहने वाले नरेश कुशवाहा का परिवार और रिश्तेदार आज सवेरे अपने रांध का पुरा गांव में स्थित पारिवारिक मंदिर में जाकर कन्या भोज करने और धार्मिक अनुष्ठान करने की तैयारी चल रहे थे। लेकिन गांव में सड़क हादसा हुआ और हादसे में 50 साल की बुआ सोमवती देवी और 15 साल की भतीजी लक्ष्मी की मौत हो गई । परिवार के पांच लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसमें दो बच्चे भी शामिल है ,जिनकी उम्र 5 साल से कम है।

मुर्दाघर में रखे शवों को देख रो पड़ा परिवार

मरने वाले दोनों लोगों के शवों को बाड़ी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया ,उसकी तलाश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...