लंबी उम्र के लिए अनुष्ठान करने से पहले ही आ गई मौत, बुआ-भतीजी की साथ में थम गईं सांसे

Published : Jun 03, 2024, 01:10 PM IST
Major road accident in Dholpur

सार

राजस्थान में एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों की जान जा रही है। वहीं इस दौरान दर्दनाक एक्सीडेंट भी हो रहे हैं।धौलपुर में भीषण हादसा हुआ, जिसमें बुआ-भतीजी की मौत हो गई और पांच अभी सीरियस बने हुए हैं।

धौलपुर. घटना राजस्थान के धौलपुर जिले से है । जिले से होकर गुजर रहे एक टेंपो को ट्रैक्टर ट्राली ने इतनी तेज टक्कर मारी उसमें सवार बुआ और भतीजी की मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सभी लोग एक मंदिर में जाकर धार्मिक अनुष्ठान करने की तैयारी कर रहे थे। यह अनुष्ठान परिवार को रोगों से मुक्त रखने, लंबा जीवन देने और उन्नति करने के लिए किया जाने वाला था।

नेशनल हाईवे 11 पर हुआ बड़ा हादसा

धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बताया नेशनल हाईवे 11b पर मसूर गांव में यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया नजदीक ही स्थित भिलगवां गांव में रहने वाले नरेश कुशवाहा का परिवार और रिश्तेदार आज सवेरे अपने रांध का पुरा गांव में स्थित पारिवारिक मंदिर में जाकर कन्या भोज करने और धार्मिक अनुष्ठान करने की तैयारी चल रहे थे। लेकिन गांव में सड़क हादसा हुआ और हादसे में 50 साल की बुआ सोमवती देवी और 15 साल की भतीजी लक्ष्मी की मौत हो गई । परिवार के पांच लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसमें दो बच्चे भी शामिल है ,जिनकी उम्र 5 साल से कम है।

मुर्दाघर में रखे शवों को देख रो पड़ा परिवार

मरने वाले दोनों लोगों के शवों को बाड़ी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया ,उसकी तलाश की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी