Toppers tuff story: करोड़ों में एक ऐसा छात्र, जो देख नहीं सकता-सुनकर ही किया टॉप

अगर इरादा मजबूत हो तो दिव्यांग भी पहाड़ लांग सकता है। कुछ ऐसी ही कर दिखाया है राजस्थान के एक ब्लाइंड स्टूडेंट ने, जिसने 12वीं क्लास में टॉप किया है। वह देख नहीं सकता है, लेकिन सिर्फ सुनकर ही यह कमाल कर दिया। वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 3, 2024 6:34 AM IST / Updated: Jun 03 2024, 01:02 PM IST

जयपपुर. राजस्थान में लक्ष्य हासिल करने के लिए युवा क्या कुछ नहीं करते। चाहे उनके पास कोई सुविधा हो या नहीं लेकिन वह उस लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत में लगे रहते हैं। ऐसे ही एक स्टूडेंट हैं विष्णु उपाध्याय, जिनके पहले दसवीं क्लास में  95.33 प्रतिशत आए थे और इस बार 12वीं आर्ट्स में वह 93% अंक लेकर आए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विष्णु को आंखों से दिखता नहीं है, फिर भी इतिहास रच दिया।

होनहार छात्र को बचपन से ही नहीं दिखता…

Latest Videos

विष्णु का कहना है कि वह किसी पर कभी भी बोझ नहीं बनना चाहता। वह खुद का काम खुद करना चाहता है। विष्णु को बचपन से दिखता नहीं था। घर वालों ने उसकी काफी इलाज करवाया लेकिन कोई भी रिजल्ट नहीं निकला।

ब्रेल लिपि पढ़ते हैं विष्णु

विष्णु ने ब्रेल लिपि से ही अपनी पढ़ाई जारी रखी और लगातार पढ़ाई में लग रहे। इनके पिता जसराज एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं। विष्णु ने हिंदी,इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस,हिस्ट्री और हिंदी साहित्य में 90 अंक से ज्यादा हासिल किए हैं।

जुनून है आईएएस अफसर बनने का

वहीं उनकी माता कमला का कहना है कि बेटे ने जो भी कुछ किया है वह अपने दम पर किया है। हालांकि हमने बेटे को सपोर्ट किया लेकिन बेटे का पढ़ने का जुनून खुद का रहा। विष्णु का बचपन से ही सपना है कि वह एक आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूल में पढ़ी निधि बनी राजस्थान 10वीं टॉपर, 600 में से 500 अंक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case