चाय की टपरी चलाने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, 12वीं की परीक्षा में गाड़े झंडे, पढ़ें आत्मविश्वास बढ़ाने वाली खबर

Published : Jun 03, 2024, 10:03 AM IST
Rajasthan 12th Board Result

सार

राजस्थान में हमेशा सफलता के पीछे संघर्ष की कहानी होती है। हाल ही में 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें एक चाय की थड़ी लगाने वाले का बेटा 94 फीसदी लेकर आया है।

Rajasthan 12th Board Result: राजस्थान में हमेशा सफलता के पीछे संघर्ष की कहानी होती है। हाल ही में 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें एक चाय की थड़ी लगाने वाले का बेटा 94 फीसदी लेकर आया है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के करौली के रहने वाले दीपेश विकास की। जिन्होंने हाल ही में जारी हुए 12वीं कक्षा के परिणाम में 94.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। साइंस स्ट्रीम में उन्होंने अपने स्कूल को टॉप किया है।

इसके लिए दीपेश विकास ने न तो कोई कोचिंग की और न कोई ऑनलाइन क्लास ली, बल्कि घर पर रहकर ही दिन-रात तैयारी की। दीपेश विकास का परिवार आज भी कच्चे घर में रहता है। दीपेश आज भी रोजाना पढ़ाई के अलावा अपने पिता का हाथ बंटाता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में मजदूर बाप की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं में हासिल किए 97 फीसदी मार्क्स, डॉक्टर बनने का सपना, पढ़ें हौसले वाली खबर

माता-पिता की आंखों से निकलने लगे आंसू

दीपेश बताता है जैसे ही रिजल्ट आया तो उसने रिजल्ट देखकर अपने माता-पिता को बताया तो खुशी के मारे माता-पिता की आंखों से आंसू निकलने लगे। दीपेश बताते हैं कि उसने रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। उन्होंने साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी में 98, केमिस्ट्री में 100 और फिजिक्स में 99 नंबर हासिल किए। अब उनका सपना भविष्य में डॉक्टर बनने का है। इससे पहले राजस्थान में एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में 97 फीसदी अंक लाकर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद बड़ा धमाका, तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दावं पर, कितनी सीटें अटका रहा है फलोदी सट्टा बाजार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी