सार

कहते हैं अगर इंसान के हौसले बुलंद हो तो वो किसी भी मुश्किल और कठिनाई को बेहद आसानी से पार पा लेता है। ऐसा ही कुछ नजारा हमें राजस्थान के करौली में देखने को मिला।

राजस्थान 10 वीं बोर्ड के नतीजे। कहते हैं अगर इंसान के हौसले बुलंद हो तो वो किसी भी मुश्किल और कठिनाई को बेहद आसानी से पार पा लेता है। ऐसा ही कुछ नजारा हमें राजस्थान के करौली में देखने को मिला, जहां एक एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने मेहनत के दम पर 10वीं की बोर्ड परिक्षा में 97 फीसदी अंक प्राप्त किया। सोनिया नाम की लड़की ने अपने मां-बाप का नाम रौशन कर दिया। मजदूर परिवार से आने वाली सोनिया ने सेल्फ स्टडी के दम पर 97 फीसदी हासिल किए है और आगे उनका डॉक्टर बनने का सपना है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के करौली की रहने वाली सोनिया ने 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में पूरे 100 नंबर का जादुई आंकड़ा भी छुआ है। उसने मैथ्स और संस्कृति में पूरे के पूरे 100 नंबर हासिल किए हैं।

रोजाना 400 रुपए की दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता की आंखों से खुशी के आंसू गिरने लगे। सोनिया की होशियारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने हर विषय में 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किया है। अपनी बेटी की सफलता पर मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। ऐसी सफलता को देखकर मजदूर परिवार में खुशी की ऐसी लहर दौड़ी, जिसे महसूस करके हर कोई खुद खुशकिस्मत मान रहा है। वहीं परिणाम जारी होने के बाद परिवार वालों को बधाई देने वालों का भीड़ जमा हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बड़े भाई-बहन के आए ज्यादा नंबर तो छोटी वाली ने किया सुसाइड, राजस्थान से दिल को तार-तार करने वाली खबर