सार

राजस्थान में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। इस बार पिछले सालों की तुलना में परिणाम ज्यादा बेहतर आए हैं, लेकिन उसके बाद भी बच्चे कम नंबर आने के कारण सुसाइड कर रहे हैं।

राजस्थान परीक्षा की खबर। राजस्थान में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। इस बार पिछले सालों की तुलना में परिणाम ज्यादा बेहतर आए हैं, लेकिन उसके बाद भी बच्चे कम नंबर आने के कारण सुसाइड कर रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर कर देने वाला मामला अलवर जिले समाने आया है। जहां गोविंदगढ़ में स्थित न्याणा गांव में रहने वाली संजना राजपूत ने सुसाइड कर लिया है। बारहवीं की छात्रा संजना के आर्ट्स में मात्र 42 फीसदी नंबर आए थे।नंबर कम आने के कारण मां ने उसे डांट लगा दी थी। उसके बाद दो दिन पहले सबसे छोटी बहन स्नेहा का दसवीं का परिणाम आया। उसमें उसे 62 फीसदी नंबर मिले। इस पर मां ने उसे फिर डांट लगा दी। ऐसे में कल दोपहर में जब संजना घर में अकेली थी तो उसने सुसाइड़ कर लिया। उसने फसलों में डाली जाने वाली दवाई पी ली और कल रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गोविंदगढ़ में स्थित न्याणा गांव के पुलिस ने बताया कि साल 2021 में संजना के भाई रितिक के बाहरवीं में 91 फीसदी नंबर आए थे। बड़ा भाई और सबसे छोटी बहन पढ़ने में होशियार हैं। लेकिन संजना पढ़ाई में औसत रहती थी। इसी कारण उसका प्रवेश गांव के ही सरकारी स्कूल में कराया गया था। जबकि दोनो बहन और भाई निजी स्कूल के छात्र हैं। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में गर्मी से 66 लोगों की हुई मौत, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे…