एक मजदूर गोबर भरने के लिए 15 लाख रुपए की बोलोरो लेकर आया है। बोलेरो के पिछले हिस्से में मजदूर तगारी के जरिए लगातार गोबर भरा रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है।
अलवर. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे कुछ फोटो, वीडियो वायरल हो जाते हैं जो काफी ज्यादा बार देखे जाते हैं । इसी तरह का एक वीडियो राजस्थान के अलवर जिले से वायरल हो रहा है। वीडियो ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है । जहां पर एक मजदूर गोबर भरने के लिए 15 लाख रुपए की बोलोरो लेकर आया है। बोलेरो के पिछले हिस्से में मजदूर तगारी के जरिए लगातार गोबर भरा रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि लाखों लोगों से देख चुके हैं, यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मजदूर गोबर उठाकर बोलेरो में डाल रहा
एक यूजर का कहना है कि अगर अमीरी हो तो ऐसी ही हो वरना ना हो । दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक बोलेरो कर खड़ी है , जिसका रंग सफेद है और वहां नजदीक ही एक मजदूर गोबर उठाकर बोलेरो में डाल रहा है । बोलेरो की पिछला हिस्सा जहां चार लोगों के लिए बैठने के लिए सीट लगी हुई है उन्हीं सीटों पर यह गोबर फेंका जा रहा है, तगड़ी से बार-बार वह यही कर रहा है।
मजदूर का यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा
मजदूर के इस काम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। राजस्थान से पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं । जब किसान या ग्रामीण पशुओं के चारे को महंगी गाड़ियों में भरकर ले जाते हुए दिखाई देते हैं। एक यूजर का कहना है कि यह एक किसान हो सकता है, जो काफी ज्यादा पुराने गोबर का इस्तेमाल खाद के लिए करने को लेकर जा रहा है।