रईसी हो तो ऐसी: मजदूर गोबर डालने के लिए लेकर आया 15 लाख कार, लोग बोले-यही सही अमीर

एक मजदूर गोबर भरने के लिए 15 लाख रुपए की बोलोरो लेकर आया है। बोलेरो के पिछले हिस्से में मजदूर तगारी के जरिए लगातार गोबर भरा रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है।

अलवर. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे कुछ फोटो, वीडियो वायरल हो जाते हैं जो काफी ज्यादा बार देखे जाते हैं । इसी तरह का एक वीडियो राजस्थान के अलवर जिले से वायरल हो रहा है। वीडियो ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है । जहां पर एक मजदूर गोबर भरने के लिए 15 लाख रुपए की बोलोरो लेकर आया है। बोलेरो के पिछले हिस्से में मजदूर तगारी के जरिए लगातार गोबर भरा रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि लाखों लोगों से देख चुके हैं, यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

मजदूर गोबर उठाकर बोलेरो में डाल रहा

Latest Videos

एक यूजर का कहना है कि अगर अमीरी हो तो ऐसी ही हो वरना ना हो । दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक बोलेरो कर खड़ी है , जिसका रंग सफेद है और वहां नजदीक ही एक मजदूर गोबर उठाकर बोलेरो में डाल रहा है । बोलेरो की पिछला हिस्सा जहां चार लोगों के लिए बैठने के लिए सीट लगी हुई है उन्हीं सीटों पर यह गोबर फेंका जा रहा है, तगड़ी से बार-बार वह यही कर रहा है।

मजदूर का यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा

मजदूर के इस काम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। राजस्थान से पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं । जब किसान या ग्रामीण पशुओं के चारे को महंगी गाड़ियों में भरकर ले जाते हुए दिखाई देते हैं। एक यूजर का कहना है कि यह एक किसान हो सकता है, जो काफी ज्यादा पुराने गोबर का इस्तेमाल खाद के लिए करने को लेकर जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह