- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में मोदी नहीं अमित शाह की वजह से पार्टी ने 14 सीट रखी कायम, कांग्रेस को 11 सीट लेकिन फिर भी राहुल गांधी फ्लॉप
राजस्थान में मोदी नहीं अमित शाह की वजह से पार्टी ने 14 सीट रखी कायम, कांग्रेस को 11 सीट लेकिन फिर भी राहुल गांधी फ्लॉप
राजस्थान में इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद रोचक रहा। यहां पर भाजपा ने 14 तो कांग्रेस ने 11 सीट पर जीत हासिल की।
| Published : Jun 05 2024, 03:06 PM IST / Updated: Jun 05 2024, 03:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में चुनाव प्रचार
राजस्थान में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी आए।
राजस्थान में सबसे ज्यादा खराब हालत राहुल गांधी की
राजस्थान में सबसे ज्यादा खराब हालत राहुल गांधी की रही, क्योंकि राहुल गांधी ने जोधपुर और बीकानेर में दो जनसभा की। इन दोनों ही जगह पार्टी को करारी हार मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कुल 10 सभा और रोड शो किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कुल 10 सभा और रोड शो करके जनता को साधने का काम किया। लेकिन जयपुर ग्रामीण अजमेर और जालौर सीट पर ही भाजपा चुनाव जीत सकी।
राहुल गांधी का स्कोर 0
राहुल गांधी का स्कोर 0 रहा। हालांकि, प्रियंका गांधी ने लोगों पर अपना अच्छा प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही। राजस्थान के जिन इलाकों में वह सभा करने गई वहां कांग्रेस को अच्छी लीड मिली।
अमित शाह के रोड शो
राजस्थान में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय अमित शाह के रोड शो और सभाओं का ज्यादा फर्क पड़ा।
कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने राजस्थान में चार रोड शो किए
कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने राजस्थान में चार रोड शो और जनसभा की। लेकिन यहां केवल दौसा में ही उन्हें जीत मिल सकी। जयपुर,जालौर और अलवर में कांग्रेस पार्टी को हर का सामना करना पड़ा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान में रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुल 7 सभा और रोड शो किया। इसमें केवल सीकर ऐसी इकलौती लोकसभा सीट है, जहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा
इसके अतिरिक्त चूरू,नागौर,करौली, बाड़मेर, दौसा, बांसवाड़ा, टोंक सवाई माधोपुर सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।