पानी नहीं आया तो वकील ने कर लिया सुसाइड, शॉकिंग है राजस्थान की यह घटना

Published : Jun 05, 2024, 04:40 PM IST
senior lawyer committed suicide in Rajasthan

सार

भीषण गर्मी से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। तो कुछ लोगों की जान समय पर पानी नहीं मिलने पर गई। अलवर से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। वजह थी जलदाय विभाग ने समय पर पानी नहीं दिया।

अलवर. राजस्थान में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। यहां पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी समस्या से परेशान होकर राजस्थान में एक वकील ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद अब परिजनों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। यह दुखद घटना अलवर जिले से है।

बेटा मध्य प्रदेश में है सरकारी नौकर

पुलिस के अनुसार वकील का नाम 78 साल के मोहनलाल सैनी है। जिन्होंने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। बेटी ने मौत का कारण पानी बताया है। बेटा मध्य प्रदेश में डाक विभाग में नौकरी कर रहा है। मोहनलाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ अलवर में रहते हैं। लेकिन बुजुर्ग अवस्था में भी होने के कारण उन्हें अपनी घर से 350 मीटर दूर से लाना पड़ता था। वहां भी उन्हें पानी के लिए 1 घंटे इंतजार करना पड़ता था। इसी से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड किया।

पानी नहीं आया तो फंसे से लटक गए बुजुर्ग

परिजनों के अनुसार वकील सुबह जल्दी उठे और अपने पड़ोसी से जाकर पूछा कि पानी आया या नहीं। इसके बाद वकील ने मोटर चलाई लेकिन पानी नहीं आया। इसके बाद परिवार वालों को मोहनलाल फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। अब मामले में कलेक्टर सहित जलदाय विभाग के कई अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी की सप्लाई कम हो रही थी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी