चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया है। यह सड़क किनारे खड़े एक टैंकर में आग लग गई। यहां एक पेट्रोलियम प्रोडक्ट से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। हादसा तब हुआ जब टैंकर से ही डीजल चोरी करने ट्रांसफर किया जा रहा था। हालांकि 1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस घटना में तीन चोर 90% से ज्यादा झुलस गए जिनका अब उदयपुर में इलाज जारी है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार एक चोर की इलाज के दौरान जान चली गई है।
चोरी के बाद सबूत मिटाने का ऐसा जुगाड़ की लगी आग
हादसा चित्तौड़गढ़ के जालमपुरा क्षेत्र में आईओसीएल के डिपो के पास एक ढाबे पर हुआ। पुलिस ने बताया कि कुछ चोर टैंकर से डीजल निकालकर उसे ड्रम में ट्रांसफर कर रहे थे। जब लॉक लगाने के लिए वेल्डिंग करना शुरू किया तो चिंगारी से टैंकर में आग लग गई। यह आग इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि डीजल निकाल रहे नारायण लाल, राहुल और नितेश झुलस गए। वही एक साथी बबलू बाइक से गिर गया।
ढाबे के पास अवैध तरीके से चुरा रहे थे डीजल
आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगते ही लंबी - लंबी लपटें उठने लगी। जिसकी सूचना उन्होंने अग्निशमन को दी। अग्निशमन की करीब चार पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि जहां टैंकर में आग लगी उसके पास ही एक ढाबा है। जिस पर अवैध तरीके से डीजल चोरी किया जाता है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब अवैध रिफिलिंग चोरी करने के दौरान कोई हादसा हुआ है उसके पहले भी भीलवाड़ा जिले में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां गैस की अवैध रिफिलिंग के दौरान एक वैन गाड़ी में आग लग गई थी। जिसके बाद गाड़ी से करीब 30 फीट ऊंची आग की लपटें उठीं।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में LPG की अवैध रिफिलिंग के चलते हुआ कांड: तेज ब्लास्ट के बाद निकली 30 फीट ऊंची लपट, देखें शॉकिंग VIDEO
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।