58 सेकंड के इस वीडियो ने राजस्थान सरकार के सबसे बड़े मंत्री महेश जोशी की नींद छीन लीं, दर्ज हुई FIR

राजस्थान में अशोक गहलोत के सबसे पॉवरफुल और कैबिनेट मंत्री महेशी जोशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जयपुर में एक शख्स ने मिनिस्टर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया है। मामले में महेश जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 18, 2023 7:05 AM IST

जयपुर. महेश जोशी, कैबिनेट मिनिस्टर हैं और गहलोत सरकार में सीएम के बाद नंबर दो माने जाते हैं। कुछ समय पहले उनके बेटै रोहित जोशी के रेप केस के कारण राजस्थान से दिल्ली तक उनकी तगड़ी किरकिरी हुई थी। यह मामला जैसे तैसे शांत हुआ, लेकिन अब राजधानी जयपुर के 58 सेकंड के इस वीडियो ने जोशी की नींद छीन ली। उनके ही विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया और उसके बाद अपनी जान दे दी। वीडियो अब वायरल हो रहा है। जयपुर में बवाल और प्रदर्शन की तैयारियां शुर हो चुकी हैं। सांसद किरोडी लाल मीणा के भाई आ चुके हैं और आज दोपहर तक किरोडी लाल और अन्य लोगों के आने की भी संभावना है। पूरा मामला बेहद पेंचीदा है । हांलाकि महेश जोशी का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। लेकिन जोशी और सात अन्य लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हो गया है।

युवक ने सुसाइड से पहले बेटा-बेटी को भेजा वीडियो

दरअसल, राजधानी जयपुर में हवामहल विधानसभा सीट से जोशी विधायक चुने गए थे और फिर मंत्री बने। इसी विधानसभा इलाके में स्थित काले हनुमानजी के मंदिर के नजदीक कंवर नगर कॉलोनी में सौ गज का एक मकान है। मकान के मुखिया महावीर मीणा और उनका बेटा रामप्रसाद मीणा नजदीक ही चाय की स्टॉल लगाकर परिवार का पेट पालता था। रामप्रसाद ने कल सुसाइड़ कर लिया। उसने अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाया और इसे अपने बेटी बेटा को भेजा।

वीडियो में मौत की वजह बताकर कर लिया सुसाइड

वीडियो में उसने नगर निगम के अधिकारियों, नजदीक ही स्थित एक होटल संचालक, नजदीक ही स्थित एक मंदिर के लोगों और मंत्री महेश जोशी पर नामदज आरोप लगाए हैं। उसका कहना था कि सौ गज जमीन जो खुद की है और तमाम सरकारी सरकारी दस्तावेज होने के बाद भी इस पर मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। परिवार के हालात खराब हैं। हम हमारे मकान मे ही नहीं धुस पा रहे हैं और बाहर इन लोगों ने गार्ड बिठा दिए हैं। इसके बाद रामप्रसाद ने सुसाइड़ कर लिया।

24 से नहीं उठी है मृतक की लाश

अब कल से परिवार ने लाश नहीं उठाने दी है। परिवार मीणा समाज से आता है तो सरकार के सबसे बड़े दुश्मन... सांसद किरोडी लाल मीणा से परिवार ने मदद मांगी है। किरोड़ी के छोटे भाई हरिओम मीणा कल शाम पहुंच गए हैं और आज किरोडी के आने का भी कार्यक्रम है। ऐसे में अब सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही है। जमीन सौ गज है लेकिन महत्वपूर्ण इसलिए है कि उसका कॉर्मिशियल यूज हो सकता है। इतनी सी जमीन करीब एक करोड़ की है। होटल वाला भी दबाव बना रहा है। परिवार को भगाने की कोशिश है। लेकिन अब रामप्रसाद की मौत के बाद सारे दांव उल्टे पड गए हैं।

देखिए युवक की मौत से पहले का आखिरी वीडियो

Share this article
click me!