राजस्थान में कोरियन लड़की से अश्लील हरकत: अपनी इज्जत बचाने के लिए गलियों में दौड़ी, पैंट तक खोल दी

Published : Apr 18, 2023, 10:38 AM IST
obscene act with korean girl in Rajasthan

सार

राजस्थान के जोधपुर में घूमने आई एक कोरियन यूट्यूबर लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां युवक लड़की को दौड़ाते हुए गंदी हरकतें कर रहा है।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कोरियन युवती हेल्प मी हेल्प मी कहते हुए जोधपुर की गलियों में दौड़ती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में एक आरोपी को अश्लील हरकत करने के मामले में गिरफ्तार भी किया है। हालांकि वह आरोपी मंदबुद्धि है। ऐसे में उसेशांति भंग में गिरफ्तार करके छोड़ दिया गया है। लेकिन उसने जो हरकत की कोरियन युवती उससे बुरी तरह से डर गई थी।

विदेशी लड़की को है वीडियो बनाने का शौक

दरअसल कोरियन लड़की राजस्थान के कई जिलों में घूमकर जोधपुर पहुंची थी। ऐसे में उसने जोधपुर शहर में पचेटिया हिल पर जाने की सोची। यूट्यूबर पर होने के कारण कोरियन युवती को वीडियो बनाने का काफी शौक था। ऐसे में युवती ने जोधपुर में भी अपना एक वीडियो बनाया।

पीछे दौड़ते हुए किए गंदे इशारे

जैसे ही कोरियन युवती पचेतिया हिल पर पहुंची तो वहां एक दीपक जलाने नाम का लड़का उसका पीछा करने लगा। जिसने काफी बार उसकी तरफ गंदे इशारे भी किए। हालांकि युवती का कैमरा चालू था जैसे-जैसे युवती आगे बढ़ रही थी वह युवक भी उसके पीछे-पीछे आ रहा था। दीपक ने जैसे ही युवती के सामने पेंट खुली तो यह घटना भी उसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद कोरिअर युवती सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई।

पकड़या तो बोला-मैं तो पागल हूं

जैसे-जैसे अपना पीछा छुटाकर युवती रुकी। जिसने सोशल मीडिया पर वह वीडियो पोस्ट कर कर कहा कि इस लड़के ने मेरा पीछा किया। इस सुंदर शहर में मुझे इस घटना के बाद बहुत अजीब लग रहा है। युवती ने इस वीडियो में जोधपुर पुलिस को भी टैग कर दिया। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ भी लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मंदबुद्धि है उसे नहीं पता कि वह क्या कर रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी