
जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में वॉटर सप्लाई मिनिस्टर महेश जोशी पर एक शख्स को सुसाइड के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। जयपुर में सोमवार को फांसी लगाने से पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया और उसे अपने बेटे-बेटियों को भेजा। इसमें मंत्री महेश जोशी सहित 6 लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
मामले में ताजा अपडेट के अनुसार, सोमवार देर रात मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर मृतक राम प्रसाद मीणा (43) के भाई महावीर मीणा ने कराई है।जयपुर में युवक के सुसाइड मामले में देर रात कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर मृतक राम प्रसाद मीणा (43) के भाई महावीर मीणा की शिकायत पर दर्ज की गई है। डीसीपी नॉर्थ शशि डोगरा ने इसकी पुष्टि की है।
यह चौंकाने वाला मामला जयपुर के सुभाष चौक इलाके का है। मरने वाले शख्स के परिजन प्रशासन से इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने सुसाइड वाले कमरे में ताला लगा दिया और पुलिस तक को घंटों अंदर नहीं जाने दिया। राम प्रसाद (43) चांदी की टकसाल काले हनुमान मंदिर के पास रहता था। परिजनों का आरोप है कि उनकी घर से ही 200 मीटर दूर पर जमीन है। जमीन को लेकर कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं। सोमवार को राम प्रसाद घर से जल्द निकल गया था।
जैसा कि परिजनों ने पुलिस के बताया वो जमीन के पास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में पहुंचा। वहां सुबह 5 बजे गार्ड रूम खोल फांसी लगा ली। करीब एक घंटे बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो ड्राइवर ने शव लटका देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई।
मरने से पहले राम प्रसाद मीणा ने जो वीडियो बनाया, उसमें कहते सुना गया कि उसकी जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उसे मकान बनाने से रोका जा रहा है। मृतक ने आरोप लगाया कि 339 गिराधारी जी का मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी उसे परेशान कर रहे हैं। इसी वजह से वो सुसाइड कर रहा है।
मृतक ने वीडियो में यह भी आरोप लगाया कि इनकी वजह से उसकी मां मां गुलाबी देवी और पत्नी सुमन मीणा बीमार रहने लगी है। कई जगह शिकायत की, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी। मृतक ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा से निवेदन करते हुए अपने परिवार के लिए इंसाफ मांगा है। किरोड़ी लाल मीणा ने ये वीडियो पोस्ट किया है।
मृतक के बेटे अंकित मीणा ने आरोप लगाया कि उसके पापा जानते थे, उनकी मौत के बाद पुलिस मामले को दबा देगी। शायद इसीलिए उन्होंने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर दोनों बहनों और उसे भेजा। इससे पहले कि पुलिस मोबाइल अनलॉक करती, वीडियो उन तक पहुंच गया। बेटे ने आरोप लगाया कि सभी ने उसके पापा को इतना परेशान किया कि उन्हें जान देनी पड़ी।
मृतक के बेटे ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पापा अपनी ही जमीन पर मकान नहीं बनवा पा रहे थे। महेश जोशी सहित बाकी लोग मकान नहीं बनने दे रहे थे। उनके घर के बाहर गार्ड लगा दिए थे, ताकि कोई काम नहीं करा सकें। मृतक के बेटे ने खुलासा किया कि उसकी दादी शनिवार को महेश जोशी से मिली थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। इस बारे में सुभाष चौक थाना सीआई रामफूल ने कहा कि यह जांच में सामने आएगा की मृतक को कौन परेशान कर रहा था। वीडियो की भी जांच होगी।
यह भी पढ़ें
पुणे होर्डिंग्स हादसा: पत्नी की मौत पर रो पड़ा पति-'मुझे नहीं लगता कि मैं उसके बिना जीवित रह पाऊंगा'
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।