सोशल मीडिया से तीसरी फोर्स तक...इन 13 सवालों का जवाब देकर मिलेगा राजस्थान में कांग्रेस का टिकट

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने टिकट देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। नेताओं से ऐसे 200 सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनके जवाब के बाद ही उनका विधायक का टिकट पक्का माना जाएगा।

जयपुर. कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद सिंह रंधावा और सीएम गहलोत अपने दो सौ नेताओं से सवाल जवाब कर रहे हैं। हर नेता को तेरह सवाल दिए गए हैं और दो पेज के इस प्रश्नपत्र को हल करके हाथों हालिया जा रहा है। इस पूरे प्रश्नपत्र को सरकार को दिल्ली भेजा जाएगा और इसके आधार पर फिर आने वाले चुनाव में टिकिट के हालात देखे जाएंगे।

सचिन पायलट ने नहीं हल किया ये पश्नपत्र

Latest Videos

बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने फिलहाल इस प्रश्नपत्र को हल नहीं किया है। इस प्रोगाम को विधायक संवाद कार्यक्रम नाम दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि दो पेज के इस प्रश्नपत्र के साथ बाद में एक और पेज नत्थी होगा..... जो आंकलन रिपोर्ट होगी। इसे खुद सीएम और प्रदेश प्रभारी रंधावा मिलकर तैयार करेंगे। यही रिपोर्ट टिकिट वितरण से पहले देखी जाएगी।

ये हैं वो तेरह सवाल जो कांग्रेस के नेताओं का टिकट तय करेंगे.....!

1. आपके क्षेत्र में जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या है......?

2. अभी अपने क्षेत्र में अपनी स्थिति कैसी मानते हैं, दस में से नंबर देने हों तो कितने देंगे?

3. आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव किन पांच योजनाओं का है ?

4. क्या नये जिलों के संबध में आपके कोई सुझाव या राय है ?

5. ईआरसीपी को मुद्दा बनाने के लिए आपने क्या क्या किया है.. सिर्फ तेरह जिलों के विधायकों से है ये सवाल

6. आपकी सीट पर क्या कोई तीसरी फोर्स भी है? उसकी स्थिति का आंकलन कैसा है ?

7. अपने खिलाफ एंटी इंकबेंसी रोकने के आपके क्या प्लान हैं ?

8. आपके सोशल मीडिया पर अकाउंट की क्या स्थिति है ?

9. क्या आप अपना सोशल मीडिया खुद चलाते हैं या कोई और चलाता है... नाम और नंबर दें ?

10. महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के लिए आपकी क्या तैयारी है ?

11. सरकार के खिलाफ जनता में एंटी इंकबेंसी की क्या स्थिति है ? इसे कम या काबू करने के लिए सुझाव दें ।

12. चुनाव को लेकर जनता का मानस आपके मुताबिक क्या लगता है ?

13. कोई विशेष राय जो आप देना चाहते हैं ?

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?