
जयपुर. कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद सिंह रंधावा और सीएम गहलोत अपने दो सौ नेताओं से सवाल जवाब कर रहे हैं। हर नेता को तेरह सवाल दिए गए हैं और दो पेज के इस प्रश्नपत्र को हल करके हाथों हालिया जा रहा है। इस पूरे प्रश्नपत्र को सरकार को दिल्ली भेजा जाएगा और इसके आधार पर फिर आने वाले चुनाव में टिकिट के हालात देखे जाएंगे।
सचिन पायलट ने नहीं हल किया ये पश्नपत्र
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने फिलहाल इस प्रश्नपत्र को हल नहीं किया है। इस प्रोगाम को विधायक संवाद कार्यक्रम नाम दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि दो पेज के इस प्रश्नपत्र के साथ बाद में एक और पेज नत्थी होगा..... जो आंकलन रिपोर्ट होगी। इसे खुद सीएम और प्रदेश प्रभारी रंधावा मिलकर तैयार करेंगे। यही रिपोर्ट टिकिट वितरण से पहले देखी जाएगी।
ये हैं वो तेरह सवाल जो कांग्रेस के नेताओं का टिकट तय करेंगे.....!
1. आपके क्षेत्र में जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या है......?
2. अभी अपने क्षेत्र में अपनी स्थिति कैसी मानते हैं, दस में से नंबर देने हों तो कितने देंगे?
3. आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव किन पांच योजनाओं का है ?
4. क्या नये जिलों के संबध में आपके कोई सुझाव या राय है ?
5. ईआरसीपी को मुद्दा बनाने के लिए आपने क्या क्या किया है.. सिर्फ तेरह जिलों के विधायकों से है ये सवाल
6. आपकी सीट पर क्या कोई तीसरी फोर्स भी है? उसकी स्थिति का आंकलन कैसा है ?
7. अपने खिलाफ एंटी इंकबेंसी रोकने के आपके क्या प्लान हैं ?
8. आपके सोशल मीडिया पर अकाउंट की क्या स्थिति है ?
9. क्या आप अपना सोशल मीडिया खुद चलाते हैं या कोई और चलाता है... नाम और नंबर दें ?
10. महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के लिए आपकी क्या तैयारी है ?
11. सरकार के खिलाफ जनता में एंटी इंकबेंसी की क्या स्थिति है ? इसे कम या काबू करने के लिए सुझाव दें ।
12. चुनाव को लेकर जनता का मानस आपके मुताबिक क्या लगता है ?
13. कोई विशेष राय जो आप देना चाहते हैं ?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।