
Rajasthan Accident News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को हुए भीषण एक्सीडेंट को जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप गया। बाइक पर जा रहे 2 दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एक बेकाबू कंटेनर दोनों के ऊपर गिर गया। बाइक चकनाचूर हो गई और दो युवकों ने ऑन द स्पॉट दम तोड़ दिया। हादसे में एक युवक का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया, जबकि दूसरे युवक की बॉडी सड़क पर चिपक गई।
दरअसल, यह हृदयविदारक घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। जहां चित्तौड़गढ़ के भदेसर के बानसेन पुलिया पर यह हादसा हुआ। कपिल मेनारिया और अक्षित सोनी नाम के दो युवक किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहा कंटेनर बेकाबू होकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही जान चली गई।
यह भी पढ़ें-Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video
हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जैसे ही पुलिस ने क्रेन के जरिए कंटेनर को हटाया तो एक युवक का सिर निकलकर बाहर आ गया। पुलिस ने दोनों के शवों को लेकर चित्तौड़गढ़ अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनके परिजनों को बुलकार शव को सौंप दियागया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-Indore Truck Accident : भयावह मंजर देखने भोपाल से इंदौर जाएंगे अफसर, CM भी दुखी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।