
Rajasthan Accident News : जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे जाने वाले लोग दो परिवार के हैं, जिसमें 14 साल के बच्चे से लेकर तीन साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने कार में सातों शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में रखवाया है। वहीं परिवार के लोगों को सूचित कर बुलाया गया है।
दरअसल, यह हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ है, एक्सीडेंट शनिवार देर रात को हुआ था, लेकिन हादसे के बाद कार रिंग रोड़ से नीचे गिर गई तो किसी को इसके बारे में पता चला। अगले दिन रविवार दोपहर 12 बजे जब लोगों को कार दिखाई दी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला तो चौंक गई, क्योंकी गाड़ी के अंदर 7 लोगों की डेडबॉडीज थीं।
यह भी पढ़ें-MP News : जबलपुर का कू्र बेटा, 82 साल के पिता का सिर फोड़कर उस्तरे से काटी गर्दन
शिवदासपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि हाससे में मारे गए लोग एक कार में सवार होकर अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। जहां वो अस्थियां विसर्जित करके वापस अपने घर जयपुर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार रिंग रोड पर बेकाबू होकर डिवाइडरसे टकरा गई और16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई। जिसकी वजह से कार किसी को दिखाई नहीं दी। कार में सवार परिवार के मुखिया टैक्सी चालक थे, जिनके पिता का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। कार में रामराज के अलावा रिश्तेदार भी सवार थे।
यह भी पढ़ें-इंदौर में लड़की ने पहले चाकू से काटा फिर खाया जहर, मौत नहीं हुई तो अपनाया खतरनाक तरीका
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।