
Rajasthan Constable Bharti 2025 : राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं के लिए आज खास दिन है। क्योंकि दोपहर तीन बजे से पुलिस भर्ती परीक्षा है। यह एग्जाम 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के 21 जिलों में आयोजित है, जिसे प्रदेश के 5 लाख 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे। राज्य सरकार और रेलवे की तरफ से परीक्षा देने के लिए 11 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसस उम्मीदवार समय से सेंटर पहुंच सकें।
दरअसल, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी शनिवार को होने वाली परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी, जहां 9 शहरों के 280 केंद्रों पर 1 लाख 5 हजार 846 उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं अगले दिन यानि संडे को दो पारियों में परीक्षा होगी, जिसकी पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
Rajasthan Constable Bharti 2025 परीक्षा का आया सबसे बड़ा अपडेट, एक गलती की तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।