Rajasthan Constable Bharti 2025  को संबंध में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती बोर्ड ने एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। साथ ही परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं, अगर पालन नहीं किया तो ए्ग्जाम नहीं दे पाएंगे। 

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2025 की परीक्षा को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। एग्जाम की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजस्थान एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। परीक्षार्थी recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा सिटी और डेट चेक कर सकते हैं।

13 और 14 सितंबर को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 13 सितंबर और 14 सितंबर 2025 को आयोजित होंगी। 13 सितंबर को परीक्षा दूसरी पारी में होगी। जबकि 14 सितंबर को परीक्षा दोनों शिफ्टों में कराई जाएगी। वहीं कांस्टेबल बैंड पद के लिए रिर्टन एग्जाम नहीं होगा, इसलिए उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे।

परीक्षा सेंटर और प्रवेश पत्र कब मिलेगा?

भर्ती बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र, जिले और पारी से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों को 9 सितंबर से ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं जाएगी वहीं ई-प्रवेश पत्र 11 सितंबर को अधिकारिक बेवसाइट SSO आईडी पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नियम

  • परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
  • एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड के साथ कुछ समय पहले का पासपोर्ट साइज फोटो और फोटोयुक्त आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड) ले जाना जरूरी है।
  • ड्रेस कोड का पालन करना होगा। साथ ही केवल नीले/काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन ले जाने की अनुमति है।
  • मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।