राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में हैरान करने वाली खबर सामने आई। यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। MLA द्वारा कबड्डी के कार्यक्रम दौरान ही खिलाड़ी खेल खेलने के दौरान एक दूसरे से ही लड़ाई करने लग गए। खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मारपीट का देखें वीडियो।
चित्तौड़गढ़, 13 जून. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एमएलए की ओर से आयोजित कराए गए कबड्डी मैच में अचानक दंगल हो गया। दोनो पक्षों के लोग टूर्नामेंट में खेल रहे थे कि अचानक किसी बात को लेकर माहौल खराब हो गया और दोनो पक्षों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। कल रात को हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। हांलाकि पुलिस केस नहीं किया गया है।
चित्तौड़गढ़ में विधायक खेल महाकुंभ का हो रहा आयोजन
दरअसल चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों विधायक खेल महाकुंभ चल रहा है। जहां चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा आसपास के जिलों की टीमें भी खेल रहीं है। इस खेल महाकुंभ में खोखो, कबड्डी और अन्य लोकल खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बेहद व्यवस्थित तरीकों से कराए जा रहे इन टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। कल रात भी यहां नाइट कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था।
कबड्डी मैच के दौरान ही आपस में भिड़ गए दोनों टीम के खिलाड़ी
जिले की ही दोनो टीमें थी जो प्रॉपर ड्रेस कोड में खेल रहीं थी। अचानक कबड्डी की रेड देने गए एक खिलाड़ी को सामने वाली टीम ने दबोच लिया और उठाकर पटक दिया। उसके बाद उसे पीट दिया। पहले पक्ष के लोगों ने तुरंत दूसरी टीम पर हमला बोल दिया। दोनो टीमों में मारपीट होती देख दोनो को चीयर करने आए उनके इलाके के लोग भी एक दूसरे से लड़ लिए। बाद में एमएलए चंद्रभान और अन्य लोग मौके पर आए और दोनो पक्षों को शांत कराया। जिले के पुलिस अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे।
खेल के दौरान इस तरह से आपस में भिड़ गए दो टीमों के खिलाड़ी…
इसे भी पढ़ें- लूडो खेलने के दौरान युवक को आई खांसी, दोस्त ने कहा तू फैला रहा कोरोना और मार दी गोली