राजस्थान का असली सिंघम: कंधे में फंसी गोली-वर्दी खून से लाल...फिर भी फर्ज के लिए कांस्टेबल ने लगा दी जान की बाजी

राजस्थान में चुरू के सुजानगढ़ कस्बे से एक पुलिस कांस्टेबल के फर्ज और बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है। खुद राजस्थाान के डीजीपी ने शाबाशी देते हुए एक ही दिन में प्रमोशन दे दिया। क्योंकि सिपाही ने फर्ज के लिए जान की बाजी लगा दी।

 

चूरू (राजस्थान). यह कॉन्स्टेबल रमेश कुमार मीणा है । करीब 24 घंटे पहले रमेश को नया जीवन मिला है । दरअसल एक बदमाश ने रमेश को गोली मार दी थी। गोली सिर के नजदीक से निकली और कंधे में धंस गई, उसके बावजूद भी रमेश ने गोली मारने वाले बदमाश को गोली नहीं मारी। उसे भीड़ की पिटाई से बचाया और उसे जैसे तैसे अस्पताल लेकर पहुंचा अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मरहम पट्टी कराई और उसके बाद पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी । राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने रमेश कुमार मीणा को हाथों-हाथ गैलंट्री प्रमोशन दे दिया। डीजीपी का कहना था कि इतने दबाव में भी रमेश ने अपने फर्ज को नहीं भुलाया। यह पूरा मामला राजस्थान के चुरू जिले का है।

Latest Videos

गोलियों की आवाजों से दहल गया सुजानगढ़ का इलाका

दरअसल चूरू के सुजानगढ़ कस्बे में बुधवार शाम करीब 5:00 बजे के आसपास मेन बाजार में स्थित जेडीजे ज्वेलर्स के यहां पर हर रोज की तरह काम चल रहा था । मालिक पवन सोनी काउंटर पर बैठे हुए थे और स्टाफ शोरूम पर आए हुए लोगों को ज्वेलरी दिखा रहे थे। सामने वाली दुकान पर कॉन्स्टेबल रमेश किसी काम से आया था । इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाजों से पूरे इलाके में दहशत हो गई। चार बदमाश वहां पर आए और उन्होंने पवन सोनी के ज्वेलरी शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार से पांच गोलियां दागी गई। इस दौरान वहां पर बैठे लोग काउंटर के पीछे छुप गए । कुछ लोग जमीन पर लेट गए , गनीमत रही गोली से कोई घायल नहीं हुआ । लेकिन उसके बाद चारों बदमाश वहां से पैदल ही भागने लगे।

कंधे में सिपाही धंसी थी गोली...फिर नहीं भूला वर्दी का फर्ज

गोलियों की आवाज सुनकर पहले ही सचेत हो गया । रमेश मीणा तुरंत वहां पहुंचा और उसने एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश ने रमेश मीणा को गोली मार दी । गोली रमेश के कंधे में जाकर धंस गई । उसके बाद एक बार तो रमेश ने बदमाश को छोड़ दिया , लेकिन फिर से उसका कॉलर पकड़ लिया । इतने में ही वहां पर मौजूद अन्य दुकानदारों और लोगों ने उस बदमाश को बुरी तरह पीट दिया । लोग कॉन्स्टेबल रमेश को गुस्सा दिलाते रहे और उस पर प्रेशर बनाते रहे कि वह बदमाश को गोली मार दे, लेकिन रमेश मीणा ने सब्र नहीं खोया और वह बदमाश को उसके असली ठिकाने पर लेकर ही आया। इस दौरान उसकी वर्दी खून से संग गई । जब पुलिस अधिकारियों को इसका पता चला तो उन्होंने रमेश की पीठ ठोकी और उसे शाबाशी दी।

 

देखिए पुलिसवाले की जिंदादिली का वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi