राजस्थान में CM गहलोत के जोधपुर जिले में महिला मेयर के साथ बदतमीजी, गाड़ी रोक दी गंदी गालियां...जानिए वजह

सार

एक तरह तो राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार रोजाना हजारों की संख्या में बदमाशों को पकड़ रही है। लेकिन अपने ही गृह जिले जोधपुर में कुछ मनचले महिला के साथ बदमतीजी कर रहे हैं। जोधपुर मेयर कुंती देवडा से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है।

जोधपुर. राजस्थान में पिछले एक महीने में तीस हजार से भी ज्यादा बदमाशों को उठाया गया है। हवालातें फुल कर दी गई और अब जेलों में बदमाशों को ठूंस दिया गया है। सीएम खुद पुलिस के अफसरों की पीठ कई बार ठोक चुके हैं। इतना होने के बाद भी पुलिस ने सीएम की सीएम के ही गृह जिले में नाक कटा दी। एक एचएस ने जोधपुर की मेयर को बीच रास्ते रोक लिया। मेयर की कार में घुसकर मेयर को बाहर खींचने की कोशिश की और हाथापाई तक कर डाली। बाद में डिप्टी मेयर वहां आए और अपनी कार से मेयर को वहां से रवाना किया। बुधवार शाम का यह वाक्या अब जोधपुर में कमिश्नर तक पहुंचाया गया है। अब पूरे जिले की पुलिस उस हिस्ट्रीशीटर को तलाश कर रही है।

मेयर कुंती देवडा की गाड़ी के सामने लगा दी कार

Latest Videos

दरअसल जोधपुर के नगर निगम उत्तर की मेयर कुंती देवडा परिहार के साथ बदतमीजी की गई। कुंती ने पुलिस को बताया कि वे कबीर नगर में सरकारी कामों का शिलान्यास करने के लिए गई थी। इस दौरान एक बदमाश ने कार के आगे अपनी कार लगा दी। महापौर की कार के साथ ही उप महापौर अब्दुल करीम की कार भी गुजर रही थी। उप महापौर ने महापौर को अपनी कार में बिठाया और फिर रवाना हो गए।

मेयर को बीच कार्यक्रम से ही लौटना पड़ा

कबीर नगर पहुंचे तो वहां पर शिलान्यास काम के उद्घाटन के दौरान भी एचएस अब्दुल लतीफ और एक अन्य एचएस ने हंगामा कर दिया। दोनो ने बीच कार्यक्रम के दौरान ही हंगामा कर दिया। माहौल इतना खराब कर दिया कि महापौर को बीच काम के ही जाना पडा। इस बार फिर से महापौर की कार के आगे अपनी कार लगा दी। महापौर को दूसरी कार से निकालना पडा। महापौर को गंदी गालियां दी, देख लेने की धमकियां दी और जमकर बवाल काटा।

शख्स ने इस वजह से काटा बवाल

अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान कुछ वीडियो भी पुलिस ने जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि अब्दुल लतीफ अपनी प्रॉपर्टी का पट्टा मांग रहा था और मौके पर ही पट्टा देने की जबरदस्ती कर रहा था। इस दौरान महापौर ने कहा था कि दस्तावेज लेकर आईए कानून के हिसाब से काम हो जाएगा। लेकिन दोनो हिस्ट्रीशीटरों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पूरे कार्यक्रम का सत्यानाश कर डाला।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक