राजस्थान में CM गहलोत के जोधपुर जिले में महिला मेयर के साथ बदतमीजी, गाड़ी रोक दी गंदी गालियां...जानिए वजह

Published : Apr 27, 2023, 05:02 PM IST
Jodhpur news man misbehaved  woman mayor with Kunti Deora

सार

एक तरह तो राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार रोजाना हजारों की संख्या में बदमाशों को पकड़ रही है। लेकिन अपने ही गृह जिले जोधपुर में कुछ मनचले महिला के साथ बदमतीजी कर रहे हैं। जोधपुर मेयर कुंती देवडा से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है।

जोधपुर. राजस्थान में पिछले एक महीने में तीस हजार से भी ज्यादा बदमाशों को उठाया गया है। हवालातें फुल कर दी गई और अब जेलों में बदमाशों को ठूंस दिया गया है। सीएम खुद पुलिस के अफसरों की पीठ कई बार ठोक चुके हैं। इतना होने के बाद भी पुलिस ने सीएम की सीएम के ही गृह जिले में नाक कटा दी। एक एचएस ने जोधपुर की मेयर को बीच रास्ते रोक लिया। मेयर की कार में घुसकर मेयर को बाहर खींचने की कोशिश की और हाथापाई तक कर डाली। बाद में डिप्टी मेयर वहां आए और अपनी कार से मेयर को वहां से रवाना किया। बुधवार शाम का यह वाक्या अब जोधपुर में कमिश्नर तक पहुंचाया गया है। अब पूरे जिले की पुलिस उस हिस्ट्रीशीटर को तलाश कर रही है।

मेयर कुंती देवडा की गाड़ी के सामने लगा दी कार

दरअसल जोधपुर के नगर निगम उत्तर की मेयर कुंती देवडा परिहार के साथ बदतमीजी की गई। कुंती ने पुलिस को बताया कि वे कबीर नगर में सरकारी कामों का शिलान्यास करने के लिए गई थी। इस दौरान एक बदमाश ने कार के आगे अपनी कार लगा दी। महापौर की कार के साथ ही उप महापौर अब्दुल करीम की कार भी गुजर रही थी। उप महापौर ने महापौर को अपनी कार में बिठाया और फिर रवाना हो गए।

मेयर को बीच कार्यक्रम से ही लौटना पड़ा

कबीर नगर पहुंचे तो वहां पर शिलान्यास काम के उद्घाटन के दौरान भी एचएस अब्दुल लतीफ और एक अन्य एचएस ने हंगामा कर दिया। दोनो ने बीच कार्यक्रम के दौरान ही हंगामा कर दिया। माहौल इतना खराब कर दिया कि महापौर को बीच काम के ही जाना पडा। इस बार फिर से महापौर की कार के आगे अपनी कार लगा दी। महापौर को दूसरी कार से निकालना पडा। महापौर को गंदी गालियां दी, देख लेने की धमकियां दी और जमकर बवाल काटा।

शख्स ने इस वजह से काटा बवाल

अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान कुछ वीडियो भी पुलिस ने जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि अब्दुल लतीफ अपनी प्रॉपर्टी का पट्टा मांग रहा था और मौके पर ही पट्टा देने की जबरदस्ती कर रहा था। इस दौरान महापौर ने कहा था कि दस्तावेज लेकर आईए कानून के हिसाब से काम हो जाएगा। लेकिन दोनो हिस्ट्रीशीटरों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पूरे कार्यक्रम का सत्यानाश कर डाला।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज